ETV Bharat / city

रेलवे की परीक्षा देने पहुंचे फर्जी अभ्यर्थी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - रोहतक थाना मसूदपुर कलानौर क्षेत्र

करनाल में दूसरे की जगह रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा देने पहुंचे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. परीक्षा का आयोजन करनाल के ज्योतिसर सेंटर में किया गया था. टीसीएस असेसमेंट सेंटर के वेनु हेड कपिल शर्मा ने संदेह के आधार पर पुलिस को मामले की जानकारी दी थी.

Police arrested fake candidate in karnal
रेलवे ग्रुप-D की परीक्षा देने पहुंचे फर्जी अभ्यर्थी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 27, 2022, 7:57 PM IST

करनाल: बीते शुक्रवार को हरियाणा के करनाल में रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा (Railway group d exam in karnal) का आयोजन किया किया. परीक्षा करनाल के ज्योतिसर सेंटर में (Jyotisar Center Karnal) आयोजित की गई थी. परीक्षा के दौरान सेंटर हेड को एक परीक्षार्थी पर संदेह हुआ. टीसीएस असेसमेंट सेंटर के वेनु हेड कपिल शर्मा ने बताया कि परीक्षा शुरू होने से पहले सभी परीक्षार्थियों के डॉक्यूमेंट चेक किए जा रहे थे. उन्हीं अभ्यर्थियों में एक अभ्यर्थी पर उन्हें शक हुआ. जब उस परीक्षार्थी के डॉक्यूमेंट का मिलान किया गया तो पता चला कि वह किसी और की जगह पेपर देने आया था.

इसके बाद सेंटर हेड ने पुलिस को इस बात की सूचना दी. परीक्षा सेंटर में पहुंची कुरुक्षेत्र पुलिस ने दूसरे की जगह पेपर देने वाले व्यक्त को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी रोहतक के थाना मसूदपुर के कलानौर क्षेत्र (Rohtak police station Masoodpur Kalanaur area) का रहने वाला बताया जा रहा है. आरोपी का नाम रविदत है.

टीसीएस असेसमेंट सेंटर के हेड कपिल शर्मा ने बताया कि बीते शुक्रवार को ज्योतिसर सेंटर में रेलवे ग्रुप डी का पेपर (Railway Group D exam) था. पहली पारी मे पेपर देने के लिए महेश कुमार, जिसका अनुक्रमांक 274192170245481 है, उसके स्थान पर कोई अन्य लड़का एग्जाम देने आया था. दस्तावेज चेकिंग के दौरान उस लड़के पर कुछ शक हुआ. शक के आधार पर उन्होंने उसे वहीं पकड़ लिया. जब पूछताछ की गई तो उसने अपनी गलती मान ली और बताया कि वह महेश कुमार की जगह पेपर देने आया था.

शिकायत पर थाना केयूके में मामला दर्ज किया गया. ज्योतिसर इंचार्ज उप निरीक्षक कुलदीप सिंह ने इस मामले की जांच की है. कुलदीप सिंह की टीम ने मामले की आगामी कारवाई करते हुए आरोपी रविदत्त को गिरफ्तार कर अदालत में पेश (Police arrested fake candidate in karnal) किया है.

करनाल: बीते शुक्रवार को हरियाणा के करनाल में रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा (Railway group d exam in karnal) का आयोजन किया किया. परीक्षा करनाल के ज्योतिसर सेंटर में (Jyotisar Center Karnal) आयोजित की गई थी. परीक्षा के दौरान सेंटर हेड को एक परीक्षार्थी पर संदेह हुआ. टीसीएस असेसमेंट सेंटर के वेनु हेड कपिल शर्मा ने बताया कि परीक्षा शुरू होने से पहले सभी परीक्षार्थियों के डॉक्यूमेंट चेक किए जा रहे थे. उन्हीं अभ्यर्थियों में एक अभ्यर्थी पर उन्हें शक हुआ. जब उस परीक्षार्थी के डॉक्यूमेंट का मिलान किया गया तो पता चला कि वह किसी और की जगह पेपर देने आया था.

इसके बाद सेंटर हेड ने पुलिस को इस बात की सूचना दी. परीक्षा सेंटर में पहुंची कुरुक्षेत्र पुलिस ने दूसरे की जगह पेपर देने वाले व्यक्त को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी रोहतक के थाना मसूदपुर के कलानौर क्षेत्र (Rohtak police station Masoodpur Kalanaur area) का रहने वाला बताया जा रहा है. आरोपी का नाम रविदत है.

टीसीएस असेसमेंट सेंटर के हेड कपिल शर्मा ने बताया कि बीते शुक्रवार को ज्योतिसर सेंटर में रेलवे ग्रुप डी का पेपर (Railway Group D exam) था. पहली पारी मे पेपर देने के लिए महेश कुमार, जिसका अनुक्रमांक 274192170245481 है, उसके स्थान पर कोई अन्य लड़का एग्जाम देने आया था. दस्तावेज चेकिंग के दौरान उस लड़के पर कुछ शक हुआ. शक के आधार पर उन्होंने उसे वहीं पकड़ लिया. जब पूछताछ की गई तो उसने अपनी गलती मान ली और बताया कि वह महेश कुमार की जगह पेपर देने आया था.

शिकायत पर थाना केयूके में मामला दर्ज किया गया. ज्योतिसर इंचार्ज उप निरीक्षक कुलदीप सिंह ने इस मामले की जांच की है. कुलदीप सिंह की टीम ने मामले की आगामी कारवाई करते हुए आरोपी रविदत्त को गिरफ्तार कर अदालत में पेश (Police arrested fake candidate in karnal) किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.