ETV Bharat / city

करनालः मामूली झगड़े में 20-25 लोगों ने किशोर की पीट-पीट कर हत्या की - breaking news

गांव संगोही निवासी 15 साल के निखिल की 20 से 25 युवकों ने बुरी तरह से पिटाई कर दी और इसी में से किसी ने उसके सिर में कढी मार हत्या कर दी है.

मृतक निखिल
author img

By

Published : May 15, 2019, 9:51 PM IST

करनाल: सीएम सिटी में अपराध की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. खबर है कि गांव संगोही में कुछ युवकों ने किशोर के सिर पर कढी मार कर उसकी हत्या कर दी.
वहीं सदर थाना पुलिस ने 15 हमलावरों को नामजद कर 25 के खिलाफ हत्या करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है और आगे की जांच में जुटी है.

थाना सदर के अंर्तगत गांव संगोही निवासी 15 साल के निखिल की 20 से 25 युवकों ने बुरी तरह से पिटाई कर दी और इसी में से किसी ने उसके सिर पर कढी मारकर हत्या कर दी. बुरी तरह से घायल किशोर ने देर रात उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. डीएसपी राजीव कुमार ने बताया कि इस घटना को लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

करनाल: सीएम सिटी में अपराध की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. खबर है कि गांव संगोही में कुछ युवकों ने किशोर के सिर पर कढी मार कर उसकी हत्या कर दी.
वहीं सदर थाना पुलिस ने 15 हमलावरों को नामजद कर 25 के खिलाफ हत्या करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है और आगे की जांच में जुटी है.

थाना सदर के अंर्तगत गांव संगोही निवासी 15 साल के निखिल की 20 से 25 युवकों ने बुरी तरह से पिटाई कर दी और इसी में से किसी ने उसके सिर पर कढी मारकर हत्या कर दी. बुरी तरह से घायल किशोर ने देर रात उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. डीएसपी राजीव कुमार ने बताया कि इस घटना को लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

HAR               KARNAL
REPORTER  RAKESH KUMER SHARMA 

15_MAY_KARNAL_YUVAK MURDER_2_FILES_SEND BY WETRANSFER 

स्टोरी  - सी एम् सिटी करनाल में बढ़ते क्राइम की रेशो में आज फिर एक युवक की हुई हत्या , गांव संगोही में कुछ युवकों द्वारा एक किशोर के सिर पर कढी मार की हत्या ,सदर थाना पुलिस ने 15 हमलावरों के नामजद कर 25 के खिलाफ हत्या करने के आरोप में किया मुकदमा दर्ज और आगे की जांच में जुटी। 

एंकर  -  थाना सदर के अंर्तगत गांव संगोही के एक किशोर की 20 से 25 युवकों ने बुरी तरह से पिटाई कर दी और इसी में से कोईयों ने इसके सिर में कढी मार हत्या कर दी है। बुरी तरह से घायल किशोर ने बीती देर रात को उपचार के दौरान दम तौड दिया। पुलिस ने इस से पहले 307 में मुकदमा दर्ज किया था, लेकिन अब पुलिस ने इस केस को हत्या में दर्ज कर आरोपियों की तलाश आरंभ कर दी है।वहीं जब उनसे पूछा गया कि यह बच्चों का झगड़ा तो नहीं था उनका कहना था कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है कि दो पक्षों के बीच का मामला था और यह बच्चा वहां पर खड़ा था इसको चोट आई थी चोट के कारण इसको हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था और 307 का मामला दर्ज किया था और उसको अब कन्वर्ट करके 302 में दर्ज कर लिया गया और आज आगे की जांच शुरू कर दी है। 

वीओ  -  डीएसपी राजीव कुमार ने बताया कि आज से 2 दिन पहले गांव संगोही में दो पक्षों का आपस में झगड़ा हुआ था जिसमें 15 वर्षीय एक किशोर बुरी तरह से जख्मी हो गया था जिसको  हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहां  इलाज के दौरान  उसकी मौत हो गई। इस धटना को  लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और 16 लोगों के खिलाफ बाय नेम मामला दर्ज किया गया है  और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया ,पुलिस की  टीम जांच में जुटी हुई है जो भी इसमें दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। 

बाईट  -  डीएसपी  -  राजीव  

2 files 
15_MAY_KARNAL_YUVAK MURDER_SHOT_FILE_11.wmv 
15_MAY_KARNAL_YUVAK MURDER_BYTE_DSP_RAJIV_FILE_2.wmv 

MUNISH MARTAK KA FILE PHOTO


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.