करनाल: घरौंडा के उपली गांव के केनरा बैंक (canara bank loot in gharaunda) की शाखा में नकाबपोश बदमाशों ने बंदूक की नोंक पर डकैती की घटना को अंजाम दिया. बदमाश बैंक से बीच बाजार लाखों रुपए की नकदी लेकर फरार हो गए. इतना ही नहीं बदमाश बैंक मैनेजर का मोबाइल भी छीनकर ले गए. घटना बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है. घटना के बाद बैंक में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस व सीआईए की टीमें मौके पर पहुंच गई और सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है.
गुरुवार को घरौंडा में उपली केनरा बैंक की शाखा में तीन बदमाश पहुंचे. बताया जा रहा है कि एक बदमाश बैंक के मुख्य गेट पर खड़ा हो गया और दो बदमाश बैंक के अंदर घुसे. दोनो बदमाशों ने मुहं पर मास्क और हेलमेट लगाया हुआ था. जैसे ही बदमाश बैंक के अंदर दाखिल हुए तो एक बदमाश ने कैश काउंटर पर बैठे कैशियर पर बंदूक तान दी. जबकि दूसरे ने अन्य बैंक कर्मचारियों को गन प्वाइंट पर ले लिया. कैश काउंटर पर बदमाश ने कैश्यिर को बैग थमा दिया और सारा कैश उस बैग में भरने की धमकी दी.
डरे सहमे बैंक कैशियर ने सारा कैश बैग में भर दिया. चंद ही मिनटों में बदमाशों ने डकैती की घटना को अंजाम देते हुए रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गये. बताया जा रहा है कि कैश काउंटर से बदमाश तीन लाख 16 हजार 950 रुपए लूटकर फरार हुए हैं. बैंक में दिनदिहाड़े हुई डकैती ने बैंक कर्मचारियों के साथ-साथ ग्रामीणों के भी होश फाक्ता कर दिए हैं. डकैती की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद डीएसपी मनोज कुमार सुरक्षा बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे.
बैंक के बाहर नहीं था कैमरा- बैंक की सुरक्षा व्यवस्था में प्रबंधन की लापरवाही देखने को मिली है. बैंक के अंदर तो सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं लेकिन बैंक के मुख्य गेट पर कोई भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाया गया था. ऐसे में पुलिस यह तय नहीं कर पा रही है कि बदमाश किस तरफ से फरार हुए. पुलिस ने गांव के मुख्य स्थानों व घरों के बाहर लगे कैमरों को भी खंगाला है लेकिन कोई खास सफलता हाथ नहीं लग पाई है.
एक साल से नहीं था सिक्योरिटी गार्ड- पहली लापरवाही बैंक के बाहर कोई भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाया गया था और दूसरी लापरवाही यह है कि बीते करीब एक वर्ष से बैंक में कोई सिक्योरिटी गार्ड ही नहीं है. बैंक अधिकारियों की मानें तो पिछले एक साल से सिक्योरिटी गार्ड के लिए हेड ऑफिस को पत्र लिखा हुआ है लेकिन आज तक सिक्योरिटी गार्ड तैनात नहीं किया गया. ऐसे में कोई भी व्यक्ति बैंक के अंदर कुछ भी लेकर आ जा सकता है.