ETV Bharat / city

कोरियन कंबल और फाइबर रजाईयों ने खत्म कर दी रुई भरी रजाइयों की बादशाहत - फाइबर रजाई करनाल

कंपकंपाती ठंड में धुनकरों ने अपनी दुकानें सजा ली हैं. सड़कों के किनारे पारंपरिक रूप से रुई की धुनाई करने वाले कारीगरों की आमदनी पर कोरियन कंबल और फाइबर रजाईयों ने असर डाला है.

Korean blankets and Fiber quilts in market karnal
रुई भरी रजाई
author img

By

Published : Dec 24, 2019, 11:34 PM IST

करनाल: सर्दी का मौसम शुरू होने के साथ ही रजाई गद्दा भराई का काम बढ़ जाता है. कुछ लोग नहीं रुई खरीदकर रजाई गद्दा भराते हैं तो कुछ पुरानी रुई की धुनाई कराकर रजाई व गद्दा भरा लेते हैं.

कोरियन कंबल ने कम की आमदनी

हालांकि रजाई भरने वालों का तर्क है कि रुई के दाम बढ़ने और मार्केट में आधुनिक कंबल और फाइबर रजाई आने से रुई भरी रजाइयों की डिमांड पर असर पड़ा है. जहां कुछ साल पहले दुकानदार प्रत्येक सीजन में 60 से 70 हजार रुपये कमा लेते थे. वहीं अब आंकड़ा बमुश्किल 30 से 40 हजार तक पहुंच पाता है.

कोरियन कंबल ने खत्म कर दी रुई भरी रजाइयों की बादशाहत, देखें वीडियो

रुई भराने वालों की संख्या में कमी आई
करनाल जीटी रोड पर रजाई गद्दे भरने का काम करने वाले मोहम्मद शकील और उचानी के मोहम्मद हैदर ने बताया कि पहले जो रुई 100 रुपये प्रति किलो मिलती थी अब 120 रुपये तक पहुंच गई है. वहीं रुई भराई का रेट 15 रुपये प्रति किलो है जबकि भरी भराई रजाई के दाम भी 450 से 600 रुपये तक पहुंच गए हैं.

उन्होंने बताया कि लोगों के पास रुई भरवाने का समय नहीं है, लोग आज कल आधुनिक कंम्बल और फाइबर की रजाइयां लेना पसंद कर रहे हैं. जिस कारण से हम मंदी की मार को झेल रहे हैं. उनका ये भी कहना है कि कंपकंपाती ठंड में जो गर्मी रुई वाली रजाई दे सकती वो दूसरी नहीं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में 8 जनवरी को होगा रोडवेज का चक्का जाम, ट्रेड यूनियनों की हड़ताल में भाग लेंगे रोडवेज के कर्मचारी

करनाल: सर्दी का मौसम शुरू होने के साथ ही रजाई गद्दा भराई का काम बढ़ जाता है. कुछ लोग नहीं रुई खरीदकर रजाई गद्दा भराते हैं तो कुछ पुरानी रुई की धुनाई कराकर रजाई व गद्दा भरा लेते हैं.

कोरियन कंबल ने कम की आमदनी

हालांकि रजाई भरने वालों का तर्क है कि रुई के दाम बढ़ने और मार्केट में आधुनिक कंबल और फाइबर रजाई आने से रुई भरी रजाइयों की डिमांड पर असर पड़ा है. जहां कुछ साल पहले दुकानदार प्रत्येक सीजन में 60 से 70 हजार रुपये कमा लेते थे. वहीं अब आंकड़ा बमुश्किल 30 से 40 हजार तक पहुंच पाता है.

कोरियन कंबल ने खत्म कर दी रुई भरी रजाइयों की बादशाहत, देखें वीडियो

रुई भराने वालों की संख्या में कमी आई
करनाल जीटी रोड पर रजाई गद्दे भरने का काम करने वाले मोहम्मद शकील और उचानी के मोहम्मद हैदर ने बताया कि पहले जो रुई 100 रुपये प्रति किलो मिलती थी अब 120 रुपये तक पहुंच गई है. वहीं रुई भराई का रेट 15 रुपये प्रति किलो है जबकि भरी भराई रजाई के दाम भी 450 से 600 रुपये तक पहुंच गए हैं.

उन्होंने बताया कि लोगों के पास रुई भरवाने का समय नहीं है, लोग आज कल आधुनिक कंम्बल और फाइबर की रजाइयां लेना पसंद कर रहे हैं. जिस कारण से हम मंदी की मार को झेल रहे हैं. उनका ये भी कहना है कि कंपकंपाती ठंड में जो गर्मी रुई वाली रजाई दे सकती वो दूसरी नहीं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में 8 जनवरी को होगा रोडवेज का चक्का जाम, ट्रेड यूनियनों की हड़ताल में भाग लेंगे रोडवेज के कर्मचारी

Intro: कोरियन कंबल व फाइबर रजाई ने खत्म की रुई भरी रजाई की बादशाहत, रुई की रजाई भरने वाले कारोबारी मंदे की चपेट में, काम कम होने से कारोबार बंद करने की आई नौबत ,अब सिर्फ गद्दे व तकिया बनाने का मिल रहा काम ।


Body:सर्दी का मौसम शुरू होने के साथ ही रजाई गद्दा भराई का काम बढ़ जाता है । कुछ लोग नहीं रुई खरीदकर रजाई गद्दा भराते हैं तो कुछ पुरानी रुई की धुनाई कराकर रजाई व गद्दा भरा लेते हैं । हालांकि रजाई भरने वालों का तर्क है कि रूही के दाम बढ़ने और मार्केट में आधुनिक कंबल व फाइबर रजाई आने से रुई भरी रजाइयों की डिमांड पर असर पड़ा है । जहां कुछ साल पहले दुकानदार प्रत्येक सीजन में 60 से ₹70 हजार कमा लेते थे वहीं अब आंकड़ा बमुश्किल 30 से 40 हजार तक पहुंच पाता है ।




Conclusion:करनाल जीटी रोड पर रजाई गद्दे भरने का काम करने वाले मोहम्मद शकील व उचानी के मोहम्मद हैदर ने बताया कि पहले जो रुई ₹100 प्रति किलो मिलती थी अब ₹120 तक पहुंच गई है वही रुई पिनाई का रेट ₹15 प्रति किलो है जबकि भरी भराई के दाम भी 450 से ₹600 तक पहुंच गए हैं । लोगो के पास रुई भरवाने का समय नही है,लोग आज कल आधुनिक कंम्बल व फाइबर की रजाइयां लेना पसंद कर रहे है जिसकारण से हम मन्दे की मार को झेल रहे है । उनका यह भी कहना है कंपकपाती सर्दी में में जो गर्मी रुई वाली रजाई दे सकती वो दूसरी नही ।

बाईट - मोहम्मद शकील
बाईट - मोहम्मद हैदर

वन टू वन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.