ETV Bharat / city

'स्मार्ट सिटी' में दशकों से अधूरा पड़ा शेरगढ़ टापू तक बनने वाला पुल, जिम्मेदार कौन? - Leaders promise to vote

जिले में शेरगढ़ टापू तक बनने वाला पुल आज भी अधूरा है. यहां के लोग पिछले कई सालों से उम्मीद लगाए हुए हैं कि शायद कभी तो ये पुल बनकर तैयार होगा.

नदी पार कर लोग यात्रा करने पर मजबूर
author img

By

Published : May 20, 2019, 1:10 PM IST

करनाल: प्रदेश में निजाम बदलता रहा. लेकिन हालात वैसे ही आधे अधूरे आज भी हैं. हरियाणा में तमाम दावों वादों के साथ सरकार बदली, सत्ता बदली लेकिन यूपी की सीमा से करनाल के शेरगढ़ टापू तक बनने वाला पुल आज भी अधूरा है.

लोग जान जोखिम में डालकर करते हैं सफर
यहां के लोग पिछले कई सालों से विकास की राह ताक रहे हैं. लोग उम्मीद लगाए हुए हैं कि शायद कभी तो ये पुल बनकर तैयार होगा. हरियाणा से यूपी जाने वाले लोग रोजाना जान जोखिम में डालकर आते जाते हैं. लेकिन सरकार को इसकी परवाह नहीं है.

क्लिक कर देखिए कैसे लोगों की छोटी सी चूक उनकी जान पर भारी पड़ सकती है

अरसे से देख रहे टूटा पुल
कभी-कभी तो लोग समय बचाने के लिए जान हथेली पर रखकर नाव से यमुना नदी पार करते हैं. ETV भारत के संवाददाता ने जब यमुना के रास्ते यूपी आने-जाने वाले लोगों से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि ये टूटा पुल देखते हुए तो हमें अरसा हो गया.

'चुनाव जीतने के बाद नेताओं के वादे हवा हो जाते'
नेता आते हैं वोट मांगने के लिए वादे करते हैं. लेकिन जब वो जीत जाते हैं तो इनके सारे वादे हवा हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि इस पुल पर कब काम शुरू होता है और कब बंद हो जाता है पता ही नहीं चलता. अभी फिलहाल यहां काम शुरू हुआ है पर कब तक चलेगा. इसका पता नहीं है.

क्लिक कर सुनिए लोगों का क्या कुछ है कहना

शिकायत आने पर होगी कार्रवाई
वहीं जब इस मामले में करनाल उपायुक्त से बात की गई तो उनका कहना था कि ये पुल यूपी सरकार की तरफ से बनवाया जा रहा है और बात नाव में बैठकर लोगों के जाने आने की है, तो मेरे पास जैसे ही कोई शिकायत आएगी उसपर कारवाई की जाएगी.

करनाल: प्रदेश में निजाम बदलता रहा. लेकिन हालात वैसे ही आधे अधूरे आज भी हैं. हरियाणा में तमाम दावों वादों के साथ सरकार बदली, सत्ता बदली लेकिन यूपी की सीमा से करनाल के शेरगढ़ टापू तक बनने वाला पुल आज भी अधूरा है.

लोग जान जोखिम में डालकर करते हैं सफर
यहां के लोग पिछले कई सालों से विकास की राह ताक रहे हैं. लोग उम्मीद लगाए हुए हैं कि शायद कभी तो ये पुल बनकर तैयार होगा. हरियाणा से यूपी जाने वाले लोग रोजाना जान जोखिम में डालकर आते जाते हैं. लेकिन सरकार को इसकी परवाह नहीं है.

क्लिक कर देखिए कैसे लोगों की छोटी सी चूक उनकी जान पर भारी पड़ सकती है

अरसे से देख रहे टूटा पुल
कभी-कभी तो लोग समय बचाने के लिए जान हथेली पर रखकर नाव से यमुना नदी पार करते हैं. ETV भारत के संवाददाता ने जब यमुना के रास्ते यूपी आने-जाने वाले लोगों से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि ये टूटा पुल देखते हुए तो हमें अरसा हो गया.

'चुनाव जीतने के बाद नेताओं के वादे हवा हो जाते'
नेता आते हैं वोट मांगने के लिए वादे करते हैं. लेकिन जब वो जीत जाते हैं तो इनके सारे वादे हवा हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि इस पुल पर कब काम शुरू होता है और कब बंद हो जाता है पता ही नहीं चलता. अभी फिलहाल यहां काम शुरू हुआ है पर कब तक चलेगा. इसका पता नहीं है.

क्लिक कर सुनिए लोगों का क्या कुछ है कहना

शिकायत आने पर होगी कार्रवाई
वहीं जब इस मामले में करनाल उपायुक्त से बात की गई तो उनका कहना था कि ये पुल यूपी सरकार की तरफ से बनवाया जा रहा है और बात नाव में बैठकर लोगों के जाने आने की है, तो मेरे पास जैसे ही कोई शिकायत आएगी उसपर कारवाई की जाएगी.

HAR             KARNAL 
REPORTER RAKESH KUMAR SHARMA

HR_KRL_SAMSYA BANI NASOOR_7_FILES_FEED SEND BY WETRASFER

स्टोरी - करनाल यूपी से हरियाणा के शेरगढ़ टापू तक बनाए जाने वाला पुल आज भी अधुरा , जान जोखिम में डालकार लोग करते है यमुना पारएक नाव में ठूस ठूस कर जाते है यूपी से हरियाणा हरियाणा से यूपी, पुल पार करते हुए की तस्वीरे बेहद खोफ्नाक, सभी का कहना वोट तो नेता ले जाते लेकिन जनता के लिए कुछ नही करते, दोनो तरफ सरकारे बदली लेकिन आज भी पड़ा है पुल अधुरा, लम्बे रास्ते से बचने के लिए उठाना पढ़ता है जान का खतरा, कई वर्षो से निर्माण कार्य अधूरा !

एंकर - बदलता रहा निजाम लेकिन मै वैसे ही अधुरा रहा पिछले कई सालो में यूपी हरियाणा की सरकारे बदली मुख्यमंत्री बदले कई पुल फ्लाईओवर और एलिवेटेड बने लेकिन उतर प्रदेश की सीमा से करनाल के शेरगढ टापू तक बनने वाला पुल आज भी अधुरा है पिछले कई वर्षो से लोग इस पुल के बनने की राह देख रहे है, और उम्मीद लगाए हुए है ना जाने कभी तो यह पुल बनकर तैयार होगा ! आलम यह है की यूपी से हरियाणा, हरियाण से यूपी की तरफ जाने वाले लोग रोजाना अपनी जान को जोखिम में डालकर यमुना नदी को पार करते है क्यूंकि अगर मंगलोरा वाले या फिर यमुना नगर वाले पुल की तरफ से आते- जाते है तो उन्हें काफी लम्बा समय लग जाएगा जिस कारन वह अपना समय बचाने के लिए एक नाव का सहारा लेते है ! यमुना नदी को पार करने के लिए लोग नाव पर सफर करते है हमेशा अपनी जान का डर रहता है क्यूंकि एक लकड़ी के माध्यम से चलने वाली यह साधारण से नाव पानी में जब उपर निचे होती है हिलती है तो उसमे बैठे लोगो के दिल की धडकन रुक जाती है और वह यही प्राथना करते है भगवान बस उस पार सही सलामत पहुंचा दे थोडा सा समय बचाने के लिए ना लोग ना खुद केवल इस छोटी सी नाव पर सवार होते है बल्कि अपनी बाइके- स्कूटर आदि समान को नाव पर सवार कर देते है जिस कारन नाव के बैलेंस के बिगड़ने का खतरा बना रहता है लेकिन फिर भी कोई चिंता नही बस बचाना है तो अपना कीमती समय !

वीओ - वही हमने यूपी से हरियाणा, हरियाणा से यूपी की तरफ नाव के जरिए आने- जाने वाले लोगो से बातचीत की तो सभी का कहना है की पुल को अधुरा देखते हुए कई सालो का समय हो गया है कभी काम शुरू हो जाता है तो कभी काम रुक जाता है ! अभी फ़िलहाल काम शुरू हुआ है, लेकिन कब तक चलेगा भगवान ही जाने लोगो का कहना है की यूपी में भी नेता कहकर तो गए थे जल्दी ही हम पुल बना देगे लेकिन वोट लेने के बाद वह कभी दुबारा दीखते नही ! उम्मीद है पुल बनेगा लेकिन कब बनेगा जानता कोई नही क्यूंकि यमुना में अभी पानी है आधा पुल बन चूका है और बाकि आधा बनना बाकी है ! अगर हम यमुनानगर वाले या मंग्लोरा वाले पुल से हरियाणा या यूपी की तरफ आते- जाते है तो हमे 3 से 4 घंटे का समय लग जाएगा जिस कारण हम इसी रास्ते से नाव में बैठकर आ- जाते है ताकि समय बच सके ! कुछ काम को लेकर तो कुछ अपने रिश्तेदारों से मिलने हरियाणा की तरफ आते है कई बार यमुना में डूबने से कई हादसे भी हुए लेकिन उसके बावजूद भी लोग कुछ पल की देरी के चक्कर में अपनी जान को जोखिम में डालकर सफर करते है !

वीओ - नाव चलाने वाले भी लोगो की जान को खतरे में डाल रहे है इधर से उधर उधर इस पार लोगो को छोड़ने के लिए यह लोग सवारियों से पैसे लेते है मोटरसाइकल के साथ 50 रूपए और अकेले है तो 20 रूपए इसे इन लोगो ने अपनी कमाई का साधन बनाया हुआ है लेकिन लोगो की जान को खतरे में डालना भी गलत है लेकिन इनका भी क्या कसूर लोग खुद ही बेवकूफ है जो अपनी जान को खतरे में डालकर यमुना को पार करते है कभी भी कोई भी बड़ा हादसा होने में देर नही लगती ! बता दे की यूपी सरकार की तरफ से 2010 में इस पुल का कार्य शुरू हुआ था और इसे 24 माह तक बनकर तैयार होना था लेकिन आज तक यह अधुरा है  पुल का कार्य पूरी तरह से यूपी सरकार के हाथ में है लेकिन हरियाणा सीमा से लेकर शेरगढ टापू तक बनाई जाने वाली सड़क करनाल पीडब्लूडी  विभाग के हाथ में है ! यूपी और हरियाणा में दोनों तरफ भाजपा की सरकार है जिस कारन पुल का काम शुरू तो हुआ है लेकिन अभी भी कम से कम इसे बनने में 1 साल का समय लगना तैय है और जब तक पुल नही बनता तब तक लोग ऐसे ही अपनी जान खतरे में डाल कर इस तरफ से उस तरफ और उस तरफ इस तरफ आते जाते रहेगे !

वीओ - वही जब इस मामले में करनाल उपायुक्त से बात की गई तो उनका कहना था की यह पुल यूपी सरकार की तरफ से बनवाया जा हा है और बात किश्ती में बैठकर लोगो की इधर से उधर जाने की करे तो मेरे पास जैसे ही कोई शिकायत आएगी उसपर कारवाई की जाएगी अब उपायुक्त साहब शिकायत मिलने की राह देख रहे है और उधर लोग अपनी जान को खतरे में डाल रहे है ! बता दे की मामला केवल पुल जल्दी बनवाने का नही है बल्कि मामला यह है की रोजाना लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर एक हल्की से छोटी से नाव में सफर कर रहे है जो उनकी जान पर कभी भी भारी पड़ सकता है अगर ऐसे में कोई घटना घट जाती है तो उसका जिम्मेदार कोन होगा  !

बाईट  - 1 -  नाफिज खान - राहगीर 
बाईट  - 2 -  तिरलोचन      - राहगीर
बाईट  - 3 -  प्रदीप            -  राहगीर  
बाईट  - 4 -  विनय प्रताप   - उपायुक्त 
7 files 
HR_KRL_SMASYA BANI NASOOR_BYTE_2_10001.mp4 
HR_KRL_SMASYA BANI NASOOR_BYTE_4_10001.mp4 
HR_KRL_SMASYA BANI NASOOR_SHOT_1_10001.mp4 
HR_KRL_SMASYA BANI NASOOR_SHOT_3_10001.mp4 
HR_KRL_SMASYA BANI NASOOR_SHOT_2_10001.mp4 
+ 2 more



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.