करनाल: करनाल पुलिस की स्पेशल यूनिट असंध (Special Unit of Karnal Police) की टीम ने एक आरोपी को स्मैक सहित गिरफ्तार (karnal police caught smack smuggler) करने में कामयाबी हासिल की है. रविवार शाम के समय एएसआई सतीश कुमार की अध्यक्षता में स्पेशल यूनिट असंध की टीम बस अड्डा बल्ला पर चेकिंग कर रही थी. उसी समय टीम को विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि बल्ला गांव का निवासी मनजीत नशीला पदार्थ बेचने का काम करता है, जो इस समय स्मैक लेकर गांव बल्ला से बाहर गांव सालवन की तरफ सवारी के इंतजार में खड़ा है.
सूचना के आधार पर टीम ने गांव बल्ला से बाहर सालवन रोड़ पर पंहुच कर आरोपी का इंतजार किया. जैसे ही आरोपी वहां पहुंचा, तो पुलिस ने उसे दबोच लिया. वहीं, तलाशी लेने पर मनजीत के कब्जे से 13.82 ग्राम स्मैक बरामद की गई. इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना मुनक में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पूछताछ में आरोपी द्वारा खुलासा किया गया कि आरोपी पिछले कुछ समय से स्मैक सस्ते दाम पर खरीदकर महंगे दाम पर बेचने का काम करता था और आरोपी उपरोक्त स्मैक को उत्तर प्रदेश के जिला शामली के एक गांव घसैडा से एक व्यक्ति से खरीदकर लाया था.
आरोपी को रविवार को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी और इस अवैध नशे के स्त्रोत का पता लगाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Farmer Protest: किसान एक बार फिर आंदलोन की तैयारी में, सील करेंगे दिल्ली बॉर्डर!