करनाल: जिला की CIA - 1 शाखा की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिला पुलिस ने 2 अलग- अलग मामलों में 3 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 2 आरोपियों के पास से 270 किलोग्राम चूरा पोस्त को बरामद किया है. वहीं दूसरे मामले में एक आरोपी के पास से 2 किलो 100 ग्राम अफीम बरामद की है.
करनाल पुलिस की सीआईए 1 की टीम ने 3 बड़े नशा तस्करों को काबू किया हैं. पुलिस ने 2 नशा तस्करों को चूरा पोस्त की तस्करी में गिरफ्तार किया है. वहीं एक नशा तस्कर को अफीम की तस्करी में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक में 2 नशा तस्कर सब्जियों के साथ नशे की खेप लेकर जा रहे हैं.
सूचना मिलने के बाद जब पुलिस ने ट्रक की चेकिंग की तो उसमें 270 किलो चुरा पोस्त बरामद किया. जिसकी कीमत 11 - 12 लाख रुपये बताई जा रही है. ये तस्कर राजस्थान से नशे की तस्करी करके पंजाब और हरियाणा के अलग अलग जिलों में बेचते थे.
वहीं पुलिस ने एक दूसरे मामले में शेखपुरा गांव के पास रेड कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. जिसके पास से पुलिस को 2 किलो 100 ग्राम अफीम बरामद की. बताया जा रहा है कि आरोपी अफीम इंदौर से मंगवाकर करनाल और आस पास के जिलों में बेचता था. बरामद की गई अफीम की कीमत 4-5 लाख रुपये बताई जा रही है.
ये भी पढ़िए: सोनीपत शराब घोटाले की जांच कर रहे है डीएसपी जितेंद्र सिंह का तबादला
करनाल पुलिस ने 2 अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार 3 आरोपी को रिमांड पर लिया है. ताकि आरोपी से पूछताछ करके उनके बाकी साथियों तक पहुंचा जा सके और उनकी भी गिरफ्तारी की जा सके. पुलिस का कहना है कि नशा तस्करी पर लगाम लगाने के लिए उनकी तरफ से आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.