ETV Bharat / city

करनाल-पानीपत पुलिस ने कर्ण लेक पुल पर बेरिगेटिंग कर हाईवे जाम किया - करनाल कर्ण लेक पुल जाम

करनाल और पानीपत पुलिस ने करनाल के कर्ण लेक पुल पर वेरिगेटिंग और ट्रक फंसा कर राष्ट्रीय राजमार्ग 44 को जाम कर दिया है. ताकि किसानों को यहां से आगे नहीं जाने दिया जाए.

Karnal-Panipat police blocked the highway on Karna lake bridge
करनाल-पानीपत पुलिस ने कर्ण लेक पुल पर वेरिगेटिंग कर हाईवे को किया जाम
author img

By

Published : Nov 26, 2020, 10:53 AM IST

करनाल: किसानों के महाआंदोलन को देखते हुए करनाल और पानीपत पुलिस ने करनाल के कर्ण लेक पुल पर बेरिगेटिंग और ट्रक फंसाकर राष्ट्रीय राजमार्ग 44 को जाम कर दिया गया है. ताकि किसानों को यहां से किसी भी हालात में आगे नहीं जाने दिया जाए.

बता दें कि बीती रात किसानों ने करनाल क्षेत्र के समाना बाहु गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर ही डेरा डाला था. आज किसान फिर से दिल्ली की तरफ कूच करने की तैयारी कर रहे हैं. किसान आज पुलिस बेरिगेटिंग और अन्य इंतजामों को तोड़-फोड़ करते हुए करनाल और पानीपत की तरफ कूच करने का प्रयास करेंगे.

करनाल-पानीपत पुलिस ने कर्ण लेक पुल पर बेरिगेटिंग कर हाईवे जाम किया

करनाल स्थित करण लेक राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर दो जिलों की पुलिस मुस्तैद दिखाई दे रही है. बेरिगेटिंग और ट्रक फंसा कर राष्ट्रीय राजमार्ग 44 को जाम कर दिया गया है. हालांकि नहर में पानी नहीं है. लेकिन अगर किसान आते हैं तो उनकी निकलने की कोशिश में कोई बड़ा हादसा ना हो. इसको लेकर भी पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है.

ये भी पढ़ें: किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए गुरुग्राम-फरीदाबाद में मेट्रो सेवा दोपहर 2 बजे तक बंद

करनाल: किसानों के महाआंदोलन को देखते हुए करनाल और पानीपत पुलिस ने करनाल के कर्ण लेक पुल पर बेरिगेटिंग और ट्रक फंसाकर राष्ट्रीय राजमार्ग 44 को जाम कर दिया गया है. ताकि किसानों को यहां से किसी भी हालात में आगे नहीं जाने दिया जाए.

बता दें कि बीती रात किसानों ने करनाल क्षेत्र के समाना बाहु गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर ही डेरा डाला था. आज किसान फिर से दिल्ली की तरफ कूच करने की तैयारी कर रहे हैं. किसान आज पुलिस बेरिगेटिंग और अन्य इंतजामों को तोड़-फोड़ करते हुए करनाल और पानीपत की तरफ कूच करने का प्रयास करेंगे.

करनाल-पानीपत पुलिस ने कर्ण लेक पुल पर बेरिगेटिंग कर हाईवे जाम किया

करनाल स्थित करण लेक राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर दो जिलों की पुलिस मुस्तैद दिखाई दे रही है. बेरिगेटिंग और ट्रक फंसा कर राष्ट्रीय राजमार्ग 44 को जाम कर दिया गया है. हालांकि नहर में पानी नहीं है. लेकिन अगर किसान आते हैं तो उनकी निकलने की कोशिश में कोई बड़ा हादसा ना हो. इसको लेकर भी पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है.

ये भी पढ़ें: किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए गुरुग्राम-फरीदाबाद में मेट्रो सेवा दोपहर 2 बजे तक बंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.