ETV Bharat / city

करनाल में डटे हैं किसान, राकेश टिकैत बोले- मानने के मूड में नहीं सरकार - Rakesh Tikait Mini Secretariat

करनाल लघु सचिवालय (karnal Mini Secretariat) के बाहर किसान डटकर बैठ गए हैं, रातभर वहां लंगर चलता रहा और किसान डटे रहे और प्रदर्शन होता रहा, इस पर अब राकेश टिकैत (rakesh tikait) का बड़ा बयान आया है.

rakesh tikait
rakesh tikait
author img

By

Published : Sep 8, 2021, 12:48 PM IST

करनालः जिला सचिवालय (karnal Mini Secretariat) के बाहर किसान (farmer protest) अड़ कर बैठ गए हैं, उन्होंने साफ कर दिया है कि जब तक सरकार किसानों का सिर फोड़ने का आदेश देने वाले एसडीएम आयुष सिन्हा पर कार्रवाई नहीं होती तब तक वो नहीं हटेंगे. उधर सरकार भी अड़ गई है कि वो किसी भी हाल में आयुष सिन्हा पर कार्रवाई नहीं करेगी. मंगलवार से ही किसान करनाल के लघु सचिवालय के बाहर बैठे हैं. उससे पहले किसानों ने महापंचायत भी की और प्रशासन से भी बातचीत की है.

अब किसान नेता राकेश टिकैत (rakesh tikait) का कहना है कि लगता नहीं सरकार मानने के मूड में है. उन्होंने आगे कहा कि देखते हैं अब क्या होता है लेकिन प्रशासन के हाथ में कुछ है नहीं तो वो क्या करेंगे. उन्होंने कहा कि आयुष सिन्हा पर मामला दर्ज किया जाये या फिर उसे सस्पेंड किया जाये. सरकार आंदोलन को डायवर्ट करने की कोशिश कर रही है. अब सरकार इस पर मानने के मूड में भी नहीं दिख रही है.

आपको बता दें कि किसानों और प्रशासन के बीच मंगलवार को दो दौर की बातचीत हुई लेकिन कोई बात नहीं बनी. उसके बाद किसानों ने मंडी से लघु सचिवालय की ओर कूच किया. पुलिस किसानों को रोकना चाहती थी, इसके लिए उन्होंने वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया. लेकिन किसानों की संख्या काफी ज्यादा थी और वो सभी इंतजामों को धता बताते हुए लघु सचिवालय के बाहर जाकर बैठ गए और रातभर वहीं पर अड़े रहे.

ये भी पढ़ेंः दबाव में सरकार! किसानों का सिर फोड़ने का आदेश देने वाले SDM पर होगी कार्रवाई ? जानिए अंदर क्या चल रहा है

यहां आपको ये भी बताते चलें कि ये पूरा विवाद क्या है, दरअसल मुख्यमंत्री के एक प्रोग्राम के दौरान किसानों ने प्रदर्शन किया था जिसमें एसडीएम आयुष सिन्हा का एक वीडियो वारयल हुआ था इसमें वो कहते दिख रहे थे कि जो भी किसान यहां आने की कोशिश करे उसका सिर फोड़ देना. उसके बाद टोल प्लाजा पर किसानों के ऊपर लाठीचार्ज हुआ और इसी से किसान नाराज हैं.

ये भी पढ़ेंः EXCLUSIVE: रात भर करनाल लघु सचिवालय के बाहर डटे रहे किसान, बोले- अब आर-पार की लड़ाई

करनालः जिला सचिवालय (karnal Mini Secretariat) के बाहर किसान (farmer protest) अड़ कर बैठ गए हैं, उन्होंने साफ कर दिया है कि जब तक सरकार किसानों का सिर फोड़ने का आदेश देने वाले एसडीएम आयुष सिन्हा पर कार्रवाई नहीं होती तब तक वो नहीं हटेंगे. उधर सरकार भी अड़ गई है कि वो किसी भी हाल में आयुष सिन्हा पर कार्रवाई नहीं करेगी. मंगलवार से ही किसान करनाल के लघु सचिवालय के बाहर बैठे हैं. उससे पहले किसानों ने महापंचायत भी की और प्रशासन से भी बातचीत की है.

अब किसान नेता राकेश टिकैत (rakesh tikait) का कहना है कि लगता नहीं सरकार मानने के मूड में है. उन्होंने आगे कहा कि देखते हैं अब क्या होता है लेकिन प्रशासन के हाथ में कुछ है नहीं तो वो क्या करेंगे. उन्होंने कहा कि आयुष सिन्हा पर मामला दर्ज किया जाये या फिर उसे सस्पेंड किया जाये. सरकार आंदोलन को डायवर्ट करने की कोशिश कर रही है. अब सरकार इस पर मानने के मूड में भी नहीं दिख रही है.

आपको बता दें कि किसानों और प्रशासन के बीच मंगलवार को दो दौर की बातचीत हुई लेकिन कोई बात नहीं बनी. उसके बाद किसानों ने मंडी से लघु सचिवालय की ओर कूच किया. पुलिस किसानों को रोकना चाहती थी, इसके लिए उन्होंने वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया. लेकिन किसानों की संख्या काफी ज्यादा थी और वो सभी इंतजामों को धता बताते हुए लघु सचिवालय के बाहर जाकर बैठ गए और रातभर वहीं पर अड़े रहे.

ये भी पढ़ेंः दबाव में सरकार! किसानों का सिर फोड़ने का आदेश देने वाले SDM पर होगी कार्रवाई ? जानिए अंदर क्या चल रहा है

यहां आपको ये भी बताते चलें कि ये पूरा विवाद क्या है, दरअसल मुख्यमंत्री के एक प्रोग्राम के दौरान किसानों ने प्रदर्शन किया था जिसमें एसडीएम आयुष सिन्हा का एक वीडियो वारयल हुआ था इसमें वो कहते दिख रहे थे कि जो भी किसान यहां आने की कोशिश करे उसका सिर फोड़ देना. उसके बाद टोल प्लाजा पर किसानों के ऊपर लाठीचार्ज हुआ और इसी से किसान नाराज हैं.

ये भी पढ़ेंः EXCLUSIVE: रात भर करनाल लघु सचिवालय के बाहर डटे रहे किसान, बोले- अब आर-पार की लड़ाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.