करनालः हरियाणा के करनाल स्थिल हरियाणा पुलिस अकादमी में जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Police Jawan died In Karnal Police Academy) का मामला गरमाने लगा है. पुलिस जवान की माौत के बाद उसके साथियों ने हरियाणा पुलिस अकादमी में धरना देकर रोष जताया. बताया जा रहा है कि जवान की पिता को दो दिन पहले मौत हो गई थी लेकिन उसे संस्कार में जाने के लिये छुट्टियां नहीं मिल रहीं थी.
छुट्टियां ना मिलने के कारण जवान डिप्रेशन में था. पुलिस अकादमी (Haryana police academy Madhuban) में ट्रेनिंग के लिये आये जवानों ने कहा कि उन्हें छुट्टियां नहीं दी जाती हैं. डीआईजी मधुबन पुलिस अकाडमी अरुण नेहरा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने जवान के ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर पर लगाये जवानों के आरोपों पर भी सफाई दी और कहा कि वो मामले की विभागिय जांच करवाएंगे. अगर जांच में आरोप सही साबित होते हैं तो इंस्ट्रक्टर का ट्रांसफर किया जायेगा.
डीआईजी अरूण नेहरा ने जवानों से बातचीत कर उन्हें शांत करवाया. बता दें कि हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन में बैरक की छत से नीचे गिरने से एक जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मामला शुक्रवार देर रात का है. मृतक भिवानी निवासी मुकेश पुत्र मूर्ति राम (बेल्ट नम्बर2/854) आई.आर.बी. में हेड कांस्टेबल के प्रमोशन के लिए लोअर कोर्स की ट्रेनिंग ले रहा था. पुलिस की माने तो मुकेश रात को फोन पर बात कर रहा था. इसी दौरान वह छत से गिर गया. दो दिन पहले मुकेश के पिता का देहांत हो गया था.
आरोप है कि उसे संस्कार में जाने के लिये इंस्ट्रक्टर ने छुट्टी नहीं दी थी. डीआईजी अरूण नेहरा ने कहा कि जिस भी जवान को छुट्टी चाहिए होती है उसे छुट्टी दी जाती है. अगर कोई अफसर जवानों को छुट्टी नहीं देते हैं तो वो मुझ से मिल सकते है. अबतक कोई भी जवान छुट्टी के संबध में मुझसे आकर नहीं मिला है.
इसे भी पढ़ें- करनाल पुलिस अकादमी में जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पिता की मृत्यु पर नहीं मिली थी छुट्टी