करनाल: शहर को कोरोना मुक्त करने के लिए प्रशासन सैनिटाइजेशन का कार्य करवा रहा है. सोमवार को जापानी टेक्नोलॉजी से बनी मशीन से का शहर में डेमो किया गया.
क्या हैं मशीन की खासियत?
- ये मशीन से एक घंटे में 20,000 वर्ग मीटर क्षेत्र को सैनिटाइज कर सकती है.
- मशीन को गलियों की चौड़ाई अनुसार 8 फूट से लेकर 52 फूट तक एडजस्ट किया जा सकता है.
- ये मशीन कम पानी का इस्तेमाल करके अधिक क्षेत्र पर एक समान फॉगिंग करती है.
बता दें कि नगर निगम की लोकल मशीनों द्वारा सभी वार्डों में सैनिटाइजेशन का कार्य पूरा किया का चुका है. अब नजर ज्यादा संकरी और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों को सैनिटाइज करने पर है.
करनाल की मेयर रेनू बाला गुप्ता ने बताया कि कमेटी चौक पर पीआई इडस्ट्रीस के सहयोग से नगर निगम द्वारा जापानी हाई-टेक टेक्नोलॉजी से निर्मित मशीन के द्वारा एक बार फिर सैनिटाइज करने का कार्य करने कि शुरुआत की. इस मशीन को कमेटी चौक से कुंजपुरा रोड़ होते हुए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज की तरफ से महात्मा गांधी चौक, अग्रसेन चौंक तथा उसके बाद नई सब्जी मंडी की तरफ छिड़काव का कार्य शुरू करवाया गया.
ये भी पढ़ें- फरीदाबादः कुम्हारों पर भी लॉकडाउन की मार, ठप हुआ मटके का कारोबार