ETV Bharat / city

विदेश भेजने के नाम पर ठगी, पीड़ित ने निगला जहर

सीएम सीटी में एक शख्स के साथ विदेश भेजने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है.

author img

By

Published : Apr 2, 2019, 8:53 AM IST

ट्रॉमा सेंटर में भर्ती शख्स

करनाल: जिले में एक बार फिर कबूतरबाजी का मामला सामने आया है. विदेश भेजने के नाम पर बल्ला गांव के रहने वाले नरेश कुमार के साथ ठगी हुई. जिसके बाद उसने पुलिस को शिकायत दी. जब पुलिस ने इस पूरे मामले में ढिलमुल रवैया अपनाया. तो पीड़ित ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की.

क्लिक कर सुनें पीड़ित परिवार का क्या है कहना

करनाल: जिले में एक बार फिर कबूतरबाजी का मामला सामने आया है. विदेश भेजने के नाम पर बल्ला गांव के रहने वाले नरेश कुमार के साथ ठगी हुई. जिसके बाद उसने पुलिस को शिकायत दी. जब पुलिस ने इस पूरे मामले में ढिलमुल रवैया अपनाया. तो पीड़ित ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की.

क्लिक कर सुनें पीड़ित परिवार का क्या है कहना

HAR                             KARNAL
REPORTER                 RAKESH KUMAR SHARMA


01_APR_KARNAL_YUVAK NE NIGLA JEHAR_3_FILES_SEND ON FTP 

स्टोरी - सी एम् के जिले में फिर आया एक कबूतरबाजी का मामला सामने ,विदेश भेजने के नाम पर बल्ला गाँव के रहने वाले नरेश कुमार के साथ हुई ठगी, पुलिस कारवाही से अंतुष्ट हो निगला जहरीला पदार्थ , बेहोशी  के हालत में हस्पताल में करवाया दाखिल , पुलिस कार्यप्रणाली पर उठे कई सवाल ,घटना के बाद पुलिस पहुंची नागरिक  हस्पताल में और आगे की जांच में जुटी। 

एंकर - कबूतरबाजी के मामलो में युवाओं को दो नम्बर में विदेश भेजने के नाम पर ठगी के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है। ताजा मामला आज करनाल के बल्ला गांव का सामने आया है, जहाँ के 42 वर्षीय नरेश के साथ 2 लाख 20 हजार रुपए की ठगी हुई।  दरसल नरेश से विदेश भेजने के नाम पर उससे लाखो की ठगी की गई जिस कारण उसने पुलिस को मामले की शिकायत भी दी हुई थी ,लेकिन पुलिस द्वारा कारवाई ना होने के चलते पीड़ित ने आज डीएसपी से मिलने के बाद जहरीला प्रदार्थ खा लिया।  जिसके बाद अफरा तफरी में उसे नागरिक हसपताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरो द्वारा उसका इलाज शुरू कर दिया गया है । नरेश के भाई का कहना है कि मेरे भाई की विदेश भेजने के लिए कहा गया था जिसपर उससे पैसे मांगे गए और उसने किसी से पैसे लेकर दिए भी लेकिन उसके बाद आरोपी ने ना तो उसे विदेश भेजा ना ही पैसे वापस दिये है ,जिसपर पुलिस को मामले की शिकायत दी गयी।  डीएसपी साहब ने आश्वाशन दिया पैसे वापस मिल जायेगे नही देगा तो कारवाई की जाएगी।  कई दिन बीत जाने के बावजूद कोई कारवाई नही हुई और आज मेरे भाई ने डीएसपी से मुलाकत की ओर उसके बाद परेशान होकर उसने जहरीला प्रदार्थ खा लिया जिसपर उसे अस्पताल दाखिल करवाया गया है ।

बाइट   -  2 जगदीश  कुमार पुलिस अधिकारी 
बाईट   -  3  सुरेश कुमार पीड़ित का  भाई 


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.