ETV Bharat / city

देखिए सीएम सिटी में कैसी है ऐतिहासिक धरोहर की दशा, अनदेखी का हो रही है शिकार - haryana

करनाल में ऐतिहासिक धरोहर गंदगी और प्रशासन की अनदेखी की शिकार हो रही है. स्थानीय निवासियों द्वारा कई बार शिकायत करने के बाद भी यहां साफ-सफाई नहीं की गई.

historical monuments in karnal
author img

By

Published : Jun 19, 2019, 8:20 PM IST

करनाल: जहां स्वच्छता को लेकर सरकार द्वारा योजनाओं पर करोड़ो रुपये पानी की तरह बहाया जा रहा है, वहीं जमीनी हकीकत को जानें तो हालात कुछ और ही नजर आते हैं. ईटीवी भारत की टीम ने शहर के बीच स्तिथ ऐतिहासिक धरोहर मीरा घाटी चौंक पर बनी मीरा मजार का दौरा कर जाना कि सर्व धर्म का संदेश देता यह स्थान अस्वच्छता के कारण दम तोड़ता हुआ नजर आ रहा है.

क्लिक कर देखें वीडियो

स्वच्छता के अभाव के चलते पार्क में बनें ताल में बेहद गंदगी है. ताल में पानी ना होने के कारण चारों ओर हरे रंग की काई जम चुकी है और मच्छर, मक्खी व कीड़े पनप चुके हैं जो कि बड़ी बीमारियों का कारण बनने में देर नहीं लगाएंगे. प्रशासन की इस अनदेखी और लापरवाही के चलते स्थानीय लोगों में रोष है.

वहीं स्थानीय निवासियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 100 साल से यह मजार बनी हुई है. यहां पर हर धर्म के लोग आकर शीश झुकाते हैं. प्रशासन द्वारा बहुत साल पहले इस जगह का नवीनीकरण कर यहां पार्क ताल व इसकी सुंदरता को बढ़ाने के लिए ताल में फाउंटेन भी लगाए लेकिन बाद में इसके रखरखाव की व्यवस्था ना होने के कारण ताल में गंदगी फैल गई. प्रशासन को कई बार इसके बारे में बताया भी गया है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

करनाल: जहां स्वच्छता को लेकर सरकार द्वारा योजनाओं पर करोड़ो रुपये पानी की तरह बहाया जा रहा है, वहीं जमीनी हकीकत को जानें तो हालात कुछ और ही नजर आते हैं. ईटीवी भारत की टीम ने शहर के बीच स्तिथ ऐतिहासिक धरोहर मीरा घाटी चौंक पर बनी मीरा मजार का दौरा कर जाना कि सर्व धर्म का संदेश देता यह स्थान अस्वच्छता के कारण दम तोड़ता हुआ नजर आ रहा है.

क्लिक कर देखें वीडियो

स्वच्छता के अभाव के चलते पार्क में बनें ताल में बेहद गंदगी है. ताल में पानी ना होने के कारण चारों ओर हरे रंग की काई जम चुकी है और मच्छर, मक्खी व कीड़े पनप चुके हैं जो कि बड़ी बीमारियों का कारण बनने में देर नहीं लगाएंगे. प्रशासन की इस अनदेखी और लापरवाही के चलते स्थानीय लोगों में रोष है.

वहीं स्थानीय निवासियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 100 साल से यह मजार बनी हुई है. यहां पर हर धर्म के लोग आकर शीश झुकाते हैं. प्रशासन द्वारा बहुत साल पहले इस जगह का नवीनीकरण कर यहां पार्क ताल व इसकी सुंदरता को बढ़ाने के लिए ताल में फाउंटेन भी लगाए लेकिन बाद में इसके रखरखाव की व्यवस्था ना होने के कारण ताल में गंदगी फैल गई. प्रशासन को कई बार इसके बारे में बताया भी गया है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

Intro:स्पेशल स्टोरी - प्रशासन की अनदेखी और लापरवाही का शिकार बन रही स्मार्ट सिटी करनाल की ऐतिहासिक धरोहर मीरा घाटी, घाटी के अंदर बने पार्क की हालत दयनीय, ताल के अंदर लगे फाउंटेन कई महीनों से खराब, ताल का पानी इतना गंदा कि उसमें मछलियां मरी हुई ,ताल में पानी ना मात्र ओर वो भी गन्दा, चारों तरफ गंदगी फैलने के कारण बदबू का आलम,स्थानीय लोगो ने जताया रोष ।


Body:जहाँ स्वछता को लेकर सरकार द्वारा योजनाओं पर करोड़ो रुपये पानी की तरह बहाया जा रहा है , वही जमीनी हकीकत को जाने हो हालात कुछ और ही नजर आते है । ईटीवी भारत की टीम ने शहर के विचोवीच स्तिथ इतिहासिक धरोहर मीरा घाटी चोंक पर बनी मीरा मजार, मस्जिद,मंदिर का दौरा कर जाना कि सर्व धर्म का संदेश देता यह स्थान अस्वच्छता के कारण दम तोड़ता हुआ नजर आ रहा है । स्वछता के अभाव के चलते पार्क के बने ताल में इतनी गंदगी है कि जो उस स्थान की सुदरता को ग्रहण लगा रही है । ताल में पानी ना होने के कारण चारो ओर हरे रंग की काई जम चुकी है और मच्छर मक्खी ओर कीड़े पनप चुके है जो कि बड़ी बीमारियों का कारण बनने में देर नही लगाएंगे । प्रशासन की इस अनदेखी ओर लाहपरवाही के चलते स्थानीय लोगो मे रोष है । ।


Conclusion:वहीं के 84 साल के एक बुजुर्ग के मुताबिक 100 साल पहले से यह मजार बानी हुई है ।यहां पर हर धर्म के लोग आकर शीश झुकाते है ।प्रशासन द्वारा बहुत साल पहले इस जगह का नवीनीकरण कर यहां पार्क ताल व इसकी सुंदरता को बढ़ाने के लिए ताल में फाउंटेन भी लगाए ।लेकिन बाद में इसके रख रखाब की व्यवस्था ना होने के कारण ताल में गंदगी फैल गई । पिछले कई महीनों से ना तो इसमें पानी है ना ही इस के फवारे चलते है । ताल में मछलियां भी थी जिन्होंने अब दम तोड़ दिया है चारो तरफ बदबू फैली हुई है । ताल में इतनी गंदगी है यहां पर अब बैठना ही मुश्किल हो गया है । पार्क के पास लगे बिजली के खम्भों में स्पार्किंग होती रहती है जिस कारण से हमेशा करंट लगने का भय भी बना रहता है । प्रशासन को कई बार इसके बारे में बताया भी गया है लेकिन कोई सुनवाई नही हुई है ।


वन 2 वन स्थानीय निवासी के साथ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.