ETV Bharat / city

कांवड़ यात्रा के लिए हरियाणा पुलिस ने जारी की गाइडलाइन, ये काम करना ना भूलें श्रद्धालु - कांवड़ यात्रा पर हरियाणा पुलिस का निर्देश

गुरुवार यानि 14 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो रहा है. कोरोना के चलते 2 साल तक बंद रहने के बाद शुरू हो रही कांवड़ यात्रा (Sawan Kanwar Yatra 2022) के लिए भक्त उत्साहित हैं. इसी के चलते हरियाणा पुलिस ने भी तैयारियां पुख्ता कर ली हैं,जिससे ना तो यातायात बाधित हो और ना ही कांवड़ियों को कोई दिक्कत हो. पुलिस ने कांवड़ यात्रा पर जाने वाले सभी श्रद्धालुओं से अपनी जानकारी थाने में जमा कराने का निर्देश दिया है.

haryana Police guideline on Kanwar Yatra
haryana Police guideline on Kanwar Yatra
author img

By

Published : Jul 13, 2022, 9:02 PM IST

Updated : Jul 13, 2022, 10:32 PM IST

करनाल: कांवड़ यात्रा के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और आवश्यक जानकारी एकत्रित करने के लिए सभी थाना प्रभारी व चौकी इंचार्जों को आवश्यक दिशा निर्देश (haryana Police guideline on Kanwar Yatra) दिए गये हैं. इसके साथ ही कांवड़ लेने के लिए जाने वाले सभी श्रद्वालुओं से अपील करते हुए कहा गया है कि जाने से पहले संबधित थाने में अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि की जानकारी जरूर जमा करायें ताकि कांवड़ यात्रा के दौरान किसी प्रकार की समस्या होने पर संबंधित प्रदेश की पुलिस से तुरंत मदद पहुंच सके.

करनाल पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने कांवड़ मेला यात्रा के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मध्यनजर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश सभी थाना इंचार्जों को दिये हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान जिन रास्तों से कांवड़ियों के गुजरने की संभावना है, उन रास्तों पर पुलिस की पर्याप्त तैनाती की गई है. अगर कोई सड़क दुर्घटना होती है तो उस समय पुलिस द्वारा तुरंत एक्शन लिया जाएगा. साथ ही मेडिकल की सुविधा उपलब्ध करवाने का ध्यान भी रखा गया है. कांवड़ यात्रा को सुगम बनाने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य के उन जिलों के प्रशासन के साथ भी समन्वय स्थापित किया गया है, जिन जिलों की सीमा करनाल जिले से लगती है. गंगाराम पूनिया ने कहा कि कांवड़ यात्रा एक अच्छे उद्देशय के लिए की जाती है. इसलिए कोई भी व्यक्ति इस यात्रा में नशा करके व किसी प्रकार का हथियार लेकर ना चले. किसी भी प्रकार की हुडदंग बाजी ना करें.

haryana Police guideline on Kanwar Yatra
कांवड़ यात्रा के लिए हरियाणा पुलिस ने जारी की गाइडलाइन

इसके अतिरिक्त रजिस्ट्रेशन के लिए उत्तराखंड पुलिस द्वारा भी ऑनलाईन पोर्टल खोला गया है. सभी श्रद्धालुओं से इस पोर्टल पर भी रजिस्ट्रेशन करवाने की अपील की गई है. पुलिस की कोशिश है कि कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े. कांवड़ यात्रा 14 जुलाई से 26 जुलाई तक चलेगी. श्रद्धालु हरिद्वार (उत्तराखंड) से कांवड़ लेकर अपने गंतव्य की तरफ प्रस्थान करेंगे.

पानीपत यूपी बॉर्डर से लगा हुआ जिला है. हरियाणा के विभिन्न जिलों के अतिरिक्त राजस्थान के हजारों कांवड़िये पानीपत के रास्ते निकलते हैं. कांवड़ यात्रा के सफल आयोजन और कांवड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला पुलिस की ओर से समय रहते सुरक्षा के सभी बंदोबस्त किये जा रहे हैं. जिले में सनौली रोड, चोटाल रोड, गोहाना रोड, असंध रोड के अतिरिक्त जिन मार्गों से कांवड़िये गुजरते हैं उन सभी मार्गों पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाने के साथ ही मुख्य चौक चौराहों पर बैरिकेडिंग करवाई जा रही है. कांवड़ यात्रा जब चरम पर होगी तब सनोली रोड से वाहनों को डायवर्ट भी किया जाएगा.

haryana Police guideline on Kanwar Yatra
14 जुलाई से शुरू हो रहा है सावन का महीना.

पानीपत पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार ने कहा कि जिले में कांवड़ यात्रा के मद्देनजर पुलिस विभाग अलर्ट है. प्रमुख मार्गों पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. कांवड़ यात्रा के दौरान भांग व नशा करने और उपद्रव करने वालों पर पुलिस को विशेष ध्यान रखने व यातायात बहाल रखने के निर्देश दिए गये हैं. संवेदनशील क्षेत्र में पुलिस का भ्रमण लगातार होता रहेगा. कोई भी दुर्घटना न हो, इसके लिए नदी, नहर, सड़कों पर साइन बोर्ड लगाए जाएंगे.

कांवड़ यात्रा में लाठी डंडे, नुकीले भाले इत्यादी लेकर चलने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी. अपना पहचान पत्र साथ लेकर जाएं. ध्वनि प्रदूषण के संबंध में माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी किये निर्देशों की पालना करें. जिले में कावड़ियों की सेवा और विश्राम करने के लिए यात्रा के दौरान विभिन्न संस्थाएं शिविर लगाए जाती हैं. पुलिस ने कहा है कि ऐसे शिविर प्रशासन से अनुमति लेकर लगायें और निर्धारित नियमों की पालना करें. साथ ही पंडाल पर पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे भी लगवाएं.

करनाल: कांवड़ यात्रा के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और आवश्यक जानकारी एकत्रित करने के लिए सभी थाना प्रभारी व चौकी इंचार्जों को आवश्यक दिशा निर्देश (haryana Police guideline on Kanwar Yatra) दिए गये हैं. इसके साथ ही कांवड़ लेने के लिए जाने वाले सभी श्रद्वालुओं से अपील करते हुए कहा गया है कि जाने से पहले संबधित थाने में अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि की जानकारी जरूर जमा करायें ताकि कांवड़ यात्रा के दौरान किसी प्रकार की समस्या होने पर संबंधित प्रदेश की पुलिस से तुरंत मदद पहुंच सके.

करनाल पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने कांवड़ मेला यात्रा के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मध्यनजर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश सभी थाना इंचार्जों को दिये हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान जिन रास्तों से कांवड़ियों के गुजरने की संभावना है, उन रास्तों पर पुलिस की पर्याप्त तैनाती की गई है. अगर कोई सड़क दुर्घटना होती है तो उस समय पुलिस द्वारा तुरंत एक्शन लिया जाएगा. साथ ही मेडिकल की सुविधा उपलब्ध करवाने का ध्यान भी रखा गया है. कांवड़ यात्रा को सुगम बनाने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य के उन जिलों के प्रशासन के साथ भी समन्वय स्थापित किया गया है, जिन जिलों की सीमा करनाल जिले से लगती है. गंगाराम पूनिया ने कहा कि कांवड़ यात्रा एक अच्छे उद्देशय के लिए की जाती है. इसलिए कोई भी व्यक्ति इस यात्रा में नशा करके व किसी प्रकार का हथियार लेकर ना चले. किसी भी प्रकार की हुडदंग बाजी ना करें.

haryana Police guideline on Kanwar Yatra
कांवड़ यात्रा के लिए हरियाणा पुलिस ने जारी की गाइडलाइन

इसके अतिरिक्त रजिस्ट्रेशन के लिए उत्तराखंड पुलिस द्वारा भी ऑनलाईन पोर्टल खोला गया है. सभी श्रद्धालुओं से इस पोर्टल पर भी रजिस्ट्रेशन करवाने की अपील की गई है. पुलिस की कोशिश है कि कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े. कांवड़ यात्रा 14 जुलाई से 26 जुलाई तक चलेगी. श्रद्धालु हरिद्वार (उत्तराखंड) से कांवड़ लेकर अपने गंतव्य की तरफ प्रस्थान करेंगे.

पानीपत यूपी बॉर्डर से लगा हुआ जिला है. हरियाणा के विभिन्न जिलों के अतिरिक्त राजस्थान के हजारों कांवड़िये पानीपत के रास्ते निकलते हैं. कांवड़ यात्रा के सफल आयोजन और कांवड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला पुलिस की ओर से समय रहते सुरक्षा के सभी बंदोबस्त किये जा रहे हैं. जिले में सनौली रोड, चोटाल रोड, गोहाना रोड, असंध रोड के अतिरिक्त जिन मार्गों से कांवड़िये गुजरते हैं उन सभी मार्गों पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाने के साथ ही मुख्य चौक चौराहों पर बैरिकेडिंग करवाई जा रही है. कांवड़ यात्रा जब चरम पर होगी तब सनोली रोड से वाहनों को डायवर्ट भी किया जाएगा.

haryana Police guideline on Kanwar Yatra
14 जुलाई से शुरू हो रहा है सावन का महीना.

पानीपत पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार ने कहा कि जिले में कांवड़ यात्रा के मद्देनजर पुलिस विभाग अलर्ट है. प्रमुख मार्गों पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. कांवड़ यात्रा के दौरान भांग व नशा करने और उपद्रव करने वालों पर पुलिस को विशेष ध्यान रखने व यातायात बहाल रखने के निर्देश दिए गये हैं. संवेदनशील क्षेत्र में पुलिस का भ्रमण लगातार होता रहेगा. कोई भी दुर्घटना न हो, इसके लिए नदी, नहर, सड़कों पर साइन बोर्ड लगाए जाएंगे.

कांवड़ यात्रा में लाठी डंडे, नुकीले भाले इत्यादी लेकर चलने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी. अपना पहचान पत्र साथ लेकर जाएं. ध्वनि प्रदूषण के संबंध में माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी किये निर्देशों की पालना करें. जिले में कावड़ियों की सेवा और विश्राम करने के लिए यात्रा के दौरान विभिन्न संस्थाएं शिविर लगाए जाती हैं. पुलिस ने कहा है कि ऐसे शिविर प्रशासन से अनुमति लेकर लगायें और निर्धारित नियमों की पालना करें. साथ ही पंडाल पर पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे भी लगवाएं.

Last Updated : Jul 13, 2022, 10:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.