करनाल: इंद्री की नई अनाज मंडी में गेहूं सीजन शुरू करने से पहले आढ़ती एसोसिएशन द्वारा हवन यज्ञ किया गया. जिसमें मंडी की सुख समृद्धि की कामना की गई. इस मौके पर सभी आढ़ती मजदूर ओर मंडी के कर्मचारी मजूद रहे.
मंडी एसोसिएशन के प्रधान सतपाल सिंह बैरागी ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी गेहूं सीजन से पहले अनाज मंडी इंद्री में हवन यज्ञ कर प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया गया है. उन्होंने बताया कि गेहूं का सीजन शुरू हो चुका है व मंडी में गेहूं की आवक भी शुरू हो चुकी है.
मंडी में किसानों को किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े, उसके सभी इंतजाम कर लिए गए हैं. उन्होंने बताया कि सोमवार को स्टेट एसोसिएशन की मीटिंग में आढ़तियों की कई मांगे उठाई गई थी. जिनको जल्द पूरा करने के लिए इस सरकार से आग्रह किया गया.
जिस फार्मर का नाम मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर रजिस्टर है. वह अपनी गेहूं लेकर आ सकता है. केवल उसका गेट पास ही कटेगा. पिछली फसल की पेमेंट जो गलत पोर्टल पर चली गई थी. उसको भी ठीक करने की मांग उठाई.
ये भी पढ़ें- आढ़ती एसोसिएशन ने की मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात, सौंपा 8 सूत्रीय मांग पत्र
उन्होंने बताया कि क्वालिटी व वजन की जिम्मेदारी आढतियों की नहीं सरकार की बनती है. उन्होंने बताया कि पेमेंट का समय 2 दिन का रखा गया है. अगर सरकार यह बात नहीं मानती तो 8 अप्रैल को सभी मंडियों में आढती किसानों की फसल को उतरवा जरूर लेगा लेकिन वजन नहीं करेंगे.
उन्होंने बताया कि स्टेट बॉडी ने 2 दिन का समय दिया है, अगर कोई समाधान निकलता है. उन्होंने कहा कि स्टेट बॉडी जो भी निर्णय लेगी, उसे माना जाएगा. एसोसिएशन के निर्देश पर 8 अप्रैल से अनाज मंडियों में हड़ताल भी हो सकती है. 8 अप्रैल को किसान अपने गेहूं की फसल जो मंडी में लेकर आएंगे. उसको हम अपने दुकानों के आगे जरुर उतरवा देंगे लेकिन उसकी खरीद नहीं होगी. आढ़ती का काम दिन भर बंद रहेगा.
ये भी पढ़ें- इस दिन से हरियाणा की मंडियों का दौरा करेंगे पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा, किसानों से करेंगे बात