करनाल: घरौंडा क्षेत्र के गांव डेरा प्रेम नगर की निवासी एक स्कूली छात्रा ने संदिग्ध परिस्तिथियों में जहरीला पदार्थ (student consumed poison in karnal) निगल लिया. लड़की की तबियत बिगड़ती देख परिजन उसे ईलाज के लिए करनाल नागरिक अस्पताल में लेकर पहुंचे. अस्पताल में भर्ती करवाने के कुछ समय बाद ही लड़की की मौत हो गई. लड़की की मौत के बाद परिजनों ने डाक्टरों पर ईलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया.
अस्पताल प्रबंधन ने विवाद की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और परिजनों को शांत करने का प्रयास किया. इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए छात्रा के परिजनों ने बताया कि पढ़ाई नहीं करने के कारण लड़की को ड़ांट लगाई गई थी. इसके बाद लड़की ने गुस्से में जहरीला पदार्थ निगल लिया. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में भर्ती करवाने के बावजूद डाक्टरों ने ईलाज शुरू नहीं किया. ईलाज में हुई देरी के कारण लड़की की मौत हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
लड़की के पिता ने बताया कि वो स्कूल जाती है तो उसके बाद लौटकर काम नहीं करती. स्कूल से आकर वो सो जाती है. उसने खाली पेट दवा खा ली. जब अस्पताल लेकर आये तो वो ठीक थी. लेकिन कई घंटे तक उसे अस्पताल में बिना इलाज के रखा जिससे उसकी मौत हो गई. हमारी मांग है कि डॉक्टरों पर कार्रवाई की जाये.