ETV Bharat / city

करनाल में गेट लगाने को लेकर फायरिंग, एक परिवार के तीन लोग घायल - करनाल क्राइम न्यूज

करनाल जिले में बुधवार को दो पक्षों रास्ते में गेट लगाने को लेकर लड़ाई हो गई. इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर रिवाल्वर से फायरिंग (Fight between two sides in Karnal) कर दी. बताया जा रहा है कि इस फायरिंग में तीन लोग घायल हुए हैं.

करनाल के अलीपुर विरान में फायरिंग
करनाल के अलीपुर विरान में फायरिंग
author img

By

Published : Sep 28, 2022, 6:16 PM IST

करनाल: हरियाणा के जिले करनाल के गांव अलीपुर विरान (Firing in Alipur Viran of Karnal) में उस समय हड़कंप मच गया जब एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गली में गेट लगाने की लड़ाई में गोली चला दी. गनीमत यह रही कि इस दौरान किसी की जान नहीं गई. फायरिंग में तीन लोगों को गोली के छर्रे जरूर लगे हैं. तीनों का इलाज निसिंग के सरकारी अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के अधार पर मामला दर्ज कर लिया है.

जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर को सेवा सिंह और उसके दोनों लड़के गुरुदेव व नक्षत्र सिंह गली में गेट लगवा रहे थे. वहीं सामने ही दूसरे पक्ष के गुरुदेव पुत्र साहब सिंह का घर है. दूसरे पक्ष का कहना है कि जहां पर गेट लगाया जा रहा है, वह गली सरकारी है, हम यहां पर गेट नहीं लगने देगें. इस दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई. देखते ही देखते कहासुनी लड़ाई झगड़े में बदल गई. इस दौरान दूसरे पक्ष के गुरुदेव पुत्र साहब सिंह ने अपनी पत्नी से घर के अंदर से लाइसेंसी पिस्टल मंगवाई और सेवा सिंह व उसके पुत्रों पर दो रांउड फायर कर दिए.

इस बढ़ती लड़ाई को देखकर गुरुदेव पुत्र साहब सिंह का भतीजा भी घर के अंदर से किरपाण लेकर आया और सेवा सिंह व उसके दोनों बेटों पर हमला कर दिया. पुलिस को दिए बयान में सेवा सिंह के पुत्र नक्षत्र सिंह ने बताया कि आरोपी गुरुदेव, उसकी पत्नी व उसके भतीजे ने हम पिता पुत्रों पर गोली चलाई है. आरोपी गुरुदेव ने दो रांउड फायर किए जिसमें गोली के छर्रे उनके पिता की बाजू पर लगे. उसके बड़े भाई के सिर और मुझे माथे पर गोली लगी. आरोपी के भतीजे ने भी किरपाण से उसके हाथ व सिर पर वार किया.

करनाल के निसिंग थाना के SHO अजायब सिंह ने बताया कि बुधवार दोपहर को पुलिस को गांव अलीपुर विरान में गोली चलने की सूचना मिली. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो 3 लोगों को गोली के छर्रे व किरपाण लगी हुई थी. तीनों को इलाज के लिए निसिंग के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. तीनों की हालत ठीक है. पुलिस ने नक्षत्र सिंह के बयान पर दूसरे पक्ष के तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

करनाल: हरियाणा के जिले करनाल के गांव अलीपुर विरान (Firing in Alipur Viran of Karnal) में उस समय हड़कंप मच गया जब एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गली में गेट लगाने की लड़ाई में गोली चला दी. गनीमत यह रही कि इस दौरान किसी की जान नहीं गई. फायरिंग में तीन लोगों को गोली के छर्रे जरूर लगे हैं. तीनों का इलाज निसिंग के सरकारी अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के अधार पर मामला दर्ज कर लिया है.

जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर को सेवा सिंह और उसके दोनों लड़के गुरुदेव व नक्षत्र सिंह गली में गेट लगवा रहे थे. वहीं सामने ही दूसरे पक्ष के गुरुदेव पुत्र साहब सिंह का घर है. दूसरे पक्ष का कहना है कि जहां पर गेट लगाया जा रहा है, वह गली सरकारी है, हम यहां पर गेट नहीं लगने देगें. इस दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई. देखते ही देखते कहासुनी लड़ाई झगड़े में बदल गई. इस दौरान दूसरे पक्ष के गुरुदेव पुत्र साहब सिंह ने अपनी पत्नी से घर के अंदर से लाइसेंसी पिस्टल मंगवाई और सेवा सिंह व उसके पुत्रों पर दो रांउड फायर कर दिए.

इस बढ़ती लड़ाई को देखकर गुरुदेव पुत्र साहब सिंह का भतीजा भी घर के अंदर से किरपाण लेकर आया और सेवा सिंह व उसके दोनों बेटों पर हमला कर दिया. पुलिस को दिए बयान में सेवा सिंह के पुत्र नक्षत्र सिंह ने बताया कि आरोपी गुरुदेव, उसकी पत्नी व उसके भतीजे ने हम पिता पुत्रों पर गोली चलाई है. आरोपी गुरुदेव ने दो रांउड फायर किए जिसमें गोली के छर्रे उनके पिता की बाजू पर लगे. उसके बड़े भाई के सिर और मुझे माथे पर गोली लगी. आरोपी के भतीजे ने भी किरपाण से उसके हाथ व सिर पर वार किया.

करनाल के निसिंग थाना के SHO अजायब सिंह ने बताया कि बुधवार दोपहर को पुलिस को गांव अलीपुर विरान में गोली चलने की सूचना मिली. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो 3 लोगों को गोली के छर्रे व किरपाण लगी हुई थी. तीनों को इलाज के लिए निसिंग के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. तीनों की हालत ठीक है. पुलिस ने नक्षत्र सिंह के बयान पर दूसरे पक्ष के तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.