करनाल: सेक्टर-4 में स्थित अग्निशमन कार्यालय में आज अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह का आगाज हुआ. इस दौरान नगर निगम के संयुक्त आयुक्त गगनदीप सिंह ने अग्निशमन कर्मियों का मनोबल बढ़ाया. नगर निगम के संयुक्त आयुक्त गगनदीप सिंह ने कहा कि अग्निशमन का कार्य जोखिम भरा होने के साथ-साथ आपदा में जान व माल की सुरक्षा करना है.
इस तरह के काम में लगे कर्मी अपनी जान जोखिम में डाल ड्यूटी करते हैं. ऐसे लोगों को समाज सम्मान की दृष्टि से देखता है और ऐसे लोगों को अपनी सेवा के लिए फर्क होना चाहिए. उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष 14 से 20 अप्रैल तक देश में अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है, जिसमें तिथिवार कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.
क्यों मनाया जाता है अग्निशमन सेवा सुरक्षा
संयुक्त आयुक्त ने बताया कि आज ही के दिन यानि 14 अप्रैल 1944 को बाम्बे डाक यार्ड में लगी भयंकर आग को बुझाते कुछ सुरक्षाकर्मी वीरगति को प्राप्त हो गए थे. उनको श्रद्धांजलि देने के मकसद से हर साल 14 अप्रैल से 20 तक एक सप्ताह मनाया जाता है.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद की एक वर्कशॉप में लगी भीषण आग, देखिए कितनी भयानक हैं लपटें
उन्होंने कहा कि जैसा कि इस साल का थीम अग्निशमन उपकरणों का रख-रखाव दिया गया है, महत्वपूर्ण है, क्योंकि अग्निशमन कर्मियों को अपने उपकरणों के साथ 24 घंटे ड्यूटी के लिए तत्पर रहना पड़ता है. यदि यंत्र सही हालत में होंगे, तो उनसे अच्छे से काम लिया जा सकेगा और आग बुझाने का मकसद भी पूरा हो सकेगा.
संयुक्त आयुक्त ने इस मौके पर आयोजित अग्निशमन उपकरणों को लेकर लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया. वहीं अब 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक सप्ताहभर कार्यक्रम चलेंगे. इनमें स्कूलों, महाविद्यालयों, अस्पतालों, बहुमंजिला ईमारतों में जाकर वहां काम कर रहे कर्मियों, बच्चों व लोगों को अग्निशमन सुरक्षा के उपायों बारे अवगत करवाया जाएगा और उपरोक्त सभी जगहों पर मॉकड्रिल करवाई जाएगी.
ये भी पढ़ें- करनाल के मयंक कुंडू ने UPPCS में पाया 51वां स्थान, जानिए किस तरह करते थे तैयारी