करनाल: जिले में पीआर धान की खरीद न होने से भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ों किसानों ने गुस्सा जाहिर किया. सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर किसानों ने मार्केट कमेटी के गेट को बंद कर दिया और धरने पर बैठ गए.
तहसीलदार ने किसानों को दिया आश्वासन
किसानों के प्रदर्शन की खबर सुनते ही तहसीलदार मौके पर पहुंचे और किसानों को आश्वासन देते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि इनकी समस्याओं का जल्द ही समाधान किया जाए.
किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
आपको बात दें कि भारतीय किसान यूनियन की ओर से मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन भी सौंपा गया है. वहीं फसल कटाई के बाद फन्ने जलाने को लेकर किसानों पर जो मुकदमे दर्ज हुए हैं, उस पर भी भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रतनमान ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
50 हजार क्विंटल पीआर धान खरीद के इंतजार में पड़ा
बता दें कि करनाल अनाज मंडी में वर्तमान समय में करीब 50 हजार क्विंंटल पीआर धान खरीद की इंतजार में पड़ा है जबकि आवक भी जारी है. इससे बासमती धान को डालने के लिए भी जगह की समस्या बन चुकी है. इसका खामियाजा किसानों के साथ-साथ आढ़तियों को भी भुगतना पड़ रहा है. पीआर धान की सरकारी एजेंसियां खरीद नहीं कर रही है वहीं दूसरी किस्म के धान के भाव भी हर रोज लुढ़क रहे है. ऐसे में किसानों को जहां भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है तो वहीं अनाज मंडी में धान की ढेरियों का कई-कई दिनों तक पहरा देने को मजबूर हो रहे है. धान खरीद व सही मूल्य न होने से किसानों के चेहरे पर चिता की लकीरें बनी हुई है, वहीं उनके गेहूं बिजाई का कार्य भी प्रभावित हो रहा है.