ETV Bharat / city

पीआर धान की खरीद न होने पर किसानों में रोष, मार्केट गेट पर दिया धरना

पीआर धान की सरकारी एजेंसियां खरीद नहीं कर रही हैं. जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

पीआर धान की खरीद न होने पर किसानों का रोष
author img

By

Published : Nov 4, 2019, 7:35 PM IST

करनाल: जिले में पीआर धान की खरीद न होने से भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ों किसानों ने गुस्सा जाहिर किया. सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर किसानों ने मार्केट कमेटी के गेट को बंद कर दिया और धरने पर बैठ गए.

तहसीलदार ने किसानों को दिया आश्वासन
किसानों के प्रदर्शन की खबर सुनते ही तहसीलदार मौके पर पहुंचे और किसानों को आश्वासन देते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि इनकी समस्याओं का जल्द ही समाधान किया जाए.

धान खरीद न होने पर किसानों का छलका दर्द

किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
आपको बात दें कि भारतीय किसान यूनियन की ओर से मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन भी सौंपा गया है. वहीं फसल कटाई के बाद फन्ने जलाने को लेकर किसानों पर जो मुकदमे दर्ज हुए हैं, उस पर भी भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रतनमान ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

50 हजार क्विंटल पीआर धान खरीद के इंतजार में पड़ा

बता दें कि करनाल अनाज मंडी में वर्तमान समय में करीब 50 हजार क्विंंटल पीआर धान खरीद की इंतजार में पड़ा है जबकि आवक भी जारी है. इससे बासमती धान को डालने के लिए भी जगह की समस्या बन चुकी है. इसका खामियाजा किसानों के साथ-साथ आढ़तियों को भी भुगतना पड़ रहा है. पीआर धान की सरकारी एजेंसियां खरीद नहीं कर रही है वहीं दूसरी किस्म के धान के भाव भी हर रोज लुढ़क रहे है. ऐसे में किसानों को जहां भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है तो वहीं अनाज मंडी में धान की ढेरियों का कई-कई दिनों तक पहरा देने को मजबूर हो रहे है. धान खरीद व सही मूल्य न होने से किसानों के चेहरे पर चिता की लकीरें बनी हुई है, वहीं उनके गेहूं बिजाई का कार्य भी प्रभावित हो रहा है.

करनाल: जिले में पीआर धान की खरीद न होने से भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ों किसानों ने गुस्सा जाहिर किया. सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर किसानों ने मार्केट कमेटी के गेट को बंद कर दिया और धरने पर बैठ गए.

तहसीलदार ने किसानों को दिया आश्वासन
किसानों के प्रदर्शन की खबर सुनते ही तहसीलदार मौके पर पहुंचे और किसानों को आश्वासन देते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि इनकी समस्याओं का जल्द ही समाधान किया जाए.

धान खरीद न होने पर किसानों का छलका दर्द

किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
आपको बात दें कि भारतीय किसान यूनियन की ओर से मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन भी सौंपा गया है. वहीं फसल कटाई के बाद फन्ने जलाने को लेकर किसानों पर जो मुकदमे दर्ज हुए हैं, उस पर भी भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रतनमान ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

50 हजार क्विंटल पीआर धान खरीद के इंतजार में पड़ा

बता दें कि करनाल अनाज मंडी में वर्तमान समय में करीब 50 हजार क्विंंटल पीआर धान खरीद की इंतजार में पड़ा है जबकि आवक भी जारी है. इससे बासमती धान को डालने के लिए भी जगह की समस्या बन चुकी है. इसका खामियाजा किसानों के साथ-साथ आढ़तियों को भी भुगतना पड़ रहा है. पीआर धान की सरकारी एजेंसियां खरीद नहीं कर रही है वहीं दूसरी किस्म के धान के भाव भी हर रोज लुढ़क रहे है. ऐसे में किसानों को जहां भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है तो वहीं अनाज मंडी में धान की ढेरियों का कई-कई दिनों तक पहरा देने को मजबूर हो रहे है. धान खरीद व सही मूल्य न होने से किसानों के चेहरे पर चिता की लकीरें बनी हुई है, वहीं उनके गेहूं बिजाई का कार्य भी प्रभावित हो रहा है.

Intro:करनाल की अनाज मंडी में पीआर धान की खरीद नहीं होने के कारण किसानो का फूटा गुस्सा ,मार्किट कमेटी के कार्यालय के बाहर सैकड़ो किसानो ने दिया धरना ! कार्यालय के गेट को पर्ने से किया बन्द ! कई दिनों से अनाज मंडी में पीआर धान की नहीं हो रही थी खरीद, जिला प्रसासन द्वारा मंडी के गेटो पर लगया गए थे पुलिस के नाके !


Body: करनाल में भारतीय किसान यूनियन के सेकड़ो किसानो ने किया रोष प्रदर्शन।सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी ,कई दिनों से अनाज मंडी में पीआर धान की खरीद नहीं होने से किसानो में रोष पनपता जा रहा था। जिसको लेकर आज किसानो का गुस्सा फुट गया , सेकड़ो की संख्या में प्रदर्शन करने पहुंचे किसानो ने मार्किट कमेटी के गेट को पर्ने से बंद कर धरना दिया।किसानो के प्रदर्शन की सुचना मिलते ही जिला प्रशासन की और से तहसील मौके पर पहुंचे। किसानो को आश्वाशन देते हुए तहसील दार हवा सिंह ने कहा जल्द ही उच्च अधिकारियो के माध्यम से किसानो की समस्या का समाधान कराया जायेगा। Conclusion:
भारतीय किसान यूनियन की और से मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी सौपा गया। वही फसल कटाई के बाद किसानो द्वारा फन्नो में आग लगाने के बाद किसानो पर दर्ज हुए मामलों पर भी भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रतनमान ने कड़ी प्रक्रिया दी।

बाइट- 2 रतनमान भारतीय किसान यूनियन प्रदेश अध्य्क्ष
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.