करनाल: भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों व किसानों की मंगलवार को जिले में कई स्थानों पर मीटिंग हुई. जिसमें 14 फरवरी को किसान महापंचायत को लेकर चर्चा की गई व कमेटियों का गठन किया गया.
किसान नेता रामपाल चहल ने बताया कि हर गांव से एक-एक कमेटी का गठन किया हुआ है और सभी की ड्यूटी लगाई गई हैं. एक दो गांव की कमेटी नहीं बनाई गई थी उनकी कमेटी का भी निर्णय लिया गया.
रामपाल चहल ने बताया कि 14 फरवरी को बजाज पैलेस इंद्री में किसान आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी. जिसमें गुरनाम सिंह चढूनी शिरकत करेंगे. उन्होंने किसानों की समस्याओं पर बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार किसानों पर अत्याचार कर रही है. देश में तानाशाही प्रतीत हो रही है.
ये भी पढ़ें- सिरसा में बिजली मंत्री का किसानों ने किया विरोध, बोले- इस्तीफा दें वरना विरोध झेलें
किसान नेता ने कहा कि किसान लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं और सरकार समाधान करने के लिए तैयार नहीं है. किसानों पर जो तीन काले कानून थोपे गए हैं वो किसानों के हित में नहीं है और सरकार व किसानों की कई दौर की बातचीत हो चुकी है.
सरकार कहती है कि इसमें क्या कमी है, लेकिन किसान कहते हैं कि इसमें सारी कमियां ही हैं. एक भी पॉइंट किसानों के हित में नहीं है इसलिए सरकार को ये कानून वापस लेने चाहिए और किसानों की समस्या को गंभीरता से समझना चाहिए.
ये भी पढ़ें- राकेश टिकैत पर सीएम का बड़ा हमला, कहा- यूपी में जाकर किसानों को समझाएं