करनाल: लॉक डाउन के कारण बंद पड़े कई निर्माण कार्यों को सरकार शुरू करने की अनुमति दे रही है. इस कड़ी में जिले के कुटेल गांव में निर्माणाधीन पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय में भी अब जल्द निर्माण कार्य दोबारा शुरू हो जाएंगे.
इस सम्बंध में करनाल उपायुक्त निशांत कुमार यादव की ओर से भारत सरकार के उपक्रम, ब्रिज एंड रूफ कम्पनी इंडिया लिमिटेड के डिप्टी जनरल मेनेजर को काम शुरू करने की अनुमति की जानकारी एक पत्र के माध्यम से दी गई है.
ये भी पढ़ेंः- हरियाणा में एक्टिव के केसों की संख्या 100 के नीचे, अबतक 170 हुए ठीक
पत्र में कहा गया है कि कार्य स्थल पर स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के सभी उपायों का पालन करना होगा. कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते भारत सरकार और हरियाणा सरकार की ओर से जो आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं, उनका भी दृढ़ता से पालन किया जाए.
अब जैसे-जैसे कोरोना वायरस का आतंक हरियाणा में थोड़ा कम होता हुआ दिखाई पड़ रहा है वैसे-वैसे हरियाणा सरकार भी रुकी हुई परियोजनाओं के ऊपर दोबारा से काम शुरू करने जा रही है. जिसके लिए कई परियोजनाओं पर काम शुरू करने के लिए जिला उपायुक्तों व संबंधित विभागों को निर्देश पारित कर दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में अब 24 इलाके कंटेनमेंट जॉन घोषित