करनाल: करनाल के गांव मुरादगढ़ में खेतों एक युवक का शव मिलने से आसपास के लोगो में हड़कंप मच गया. गांव के सरंपच ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल भेज दिया गया.
एएसआई राजिंद्र ने बताया कि बुधवार की सुबह जानकारी मिली थी. एक मुरादगढ़ के खेतों में एक युवक का शव मिला है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के कर्मचारी मौके पर पहुंचे.और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
पुलिस के अधिकारी ने बताया कि मृतक का नाम गणेशी है जो ड्रेन पर बन रहे पुल पर मजदूरी करने का काम करता था. बताया जा रहा है कि मृतक मंगलवार की शाम को काम से छुट्टी होने के बाद घर नहीं पहुंचा था. और बुधवार को उसका शव खेतों में पड़ा मिला है. फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिजनों के ब्यानों के आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी.
ये खबर भी पढ़िए : हरियाणा कोविड-19 ट्रैकर: कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज 17, गुरुग्राम से 10
वहीं मुरादगढ़ गांव के सरंपच बलजीत कांबोज ने बताया कि गांव के एक शख्स ने फोन कर बताया कि आपके खेतों में एक मृत व्यक्ति का शव मिला है. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जें में लेकर पोस्टामर्टम के लिये अस्पताल में भेज दिया है.