करनाल: कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव पंकज पूनिया ने सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की थी, जिसे लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सहित हिंदू समाज के लोगों ने सदर थाने में पहुंचकर पूनिया के खिलाफ लिखित शिकायत दी थी. इसके बाद मधुबन थाना पुलिस ने एसपी के आदेश पर मामला दर्ज कर आरोपी पुनिया को गिरफ्तार कर लिया. पुनिया को आज अदालत में पेश किया जाएगा.
पंकज पुनिया पर विवादित ट्वीट को लेकर हुआ था मामला दर्ज
करनाल में पंकज पुनिया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि पंकज पुनिया ने अपने ट्वीट में धार्मिक भावनाओं और उनके विश्वास को जानबूझ कर अपमानित किया. इस संबंध में पंकज पुनिया के खिलाफ धारा 153-A, 295-A, 505 (2) और आईटी एक्ट की धारा 67 में मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
यूपी में कांग्रेस की बसें और सरकार के बीच घमासान पर किया था ट्वीट
बता दें कि, ये विवाद उत्तर प्रदेश में मजदूरों को बसों के जरिए उनके घर तक भेजने और कांग्रेस द्वारा इसके लिए 1000 बसें मुहैया कराने की पेशकश से जुड़ा है. इन बसों को लेकर यूपी सरकार और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के बीच विवाद शुरू हो गया है. इसी मुद्दे पर कांग्रेस नेता पंकज पुनिया ने एक ट्वीट किया था. इस ट्वीट की भाषा को अमर्यादित और हिन्दुओं की भावना को ठेस पहुंचाने वाला बताया और पुनिया के खिलाफ थाने में शिकायत दी गई थी.
ये भी पढ़ें- प्रदेश में बुधवार को मिले 29 नए कोरोना पॉजिटिव केस, कुल एक्टिव केस 331
वहीं, विवाद बढ़ने पर पंकज पुनिया का कहना था कि उन्होंने जो ट्वीट किया है वह किसी धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए नहीं किया. यह ट्वीट ट्विटर से हटा दिया, फिर माफीनामा लिखकर भी उस पर डाल दिया है. एसपी सुरेंद्र सिंह भौरिया ने बताया कि विवेक लांबा की शिकायत पर मधुबन थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी पुनिया को गिरफ्तार कर लिया है.