ETV Bharat / city

केबल ऑपरेटरों ने मेयर का फूंका पुतला, कहा- मुख्यमंत्री को किया जाए धूमिल - मेयर के पति पर गुंडागर्दी का आरोप

करनाल में केबल वॉर के चलते केबल ऑपरेटरों ने मेयर और उनके पति का पुतला फूंका और जमकर प्रदर्शन किया. इतना ही नहीं मेयर के पति पर गुंडागर्दी पर आरोप भी लगाया

केबल ऑपरेटरों ने मेयर का किया विरोध
author img

By

Published : Jun 13, 2019, 9:45 PM IST

करनाल: सीएम सिटी में केबल ऑपरेटरों ने मेयर और उसके पति का पुतला फूंका. केबल ऑपरेटरों का आरोप है कि मेयर का पति सरेआम धमकियां देकर कह रहा है कि सीएम सिटी करनाल में सिर्फ और सिर्फ फास्टवे केबल ही चलेगी. इतना ही नहीं अब सिटी केबल को बंद करने की जोर जबरदस्ती की जा रही है.

क्लिक कर देखें वीडियो

फास्टवे केबल चलाने की फिराक में लोग
आरोप लगाते हुए ऑपरेटरों ने कहा कि हमें नहीं पता कि सिटी केबल में इन्होंने क्या घोटाला किया है. सिटी केबल कंपनी के मालिकों ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है. अब ये लोग कोई भी तरीका अपनाकर फास्टवे केबल चलाने के फिराक में हैं.

मुख्यमंत्री की छवि को किया जा रहा धूमिल
आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि जब ब्रिज गुप्ता सिटी केबल संचालक थे तब हमें सेटअप बॉक्स 600 वाला 1400 में दिया गया, ₹20 पर कनेक्शन चार्ज ज्यादा लिया गया और खुद कंपनी से अलग कमिशन लिया. मुख्यमंत्री का नाम लेकर हमें दबाया जा रहा है. यह कहा जा रहा है कि हमारी सरकार है और हम जो मर्जी कर सकते हैं. इतना ही नहीं केबल ऑपरेटरों का कहना है कि मुख्यमंत्री की छवि को धूमिल किया जा रहा है. मुख्यमंत्री साफ छवि वाले ईमानदार इंसान है ,लेकिन इन जैसे लोग इनकी बदनामी करने पर तुले हुए हैं.

करनाल: सीएम सिटी में केबल ऑपरेटरों ने मेयर और उसके पति का पुतला फूंका. केबल ऑपरेटरों का आरोप है कि मेयर का पति सरेआम धमकियां देकर कह रहा है कि सीएम सिटी करनाल में सिर्फ और सिर्फ फास्टवे केबल ही चलेगी. इतना ही नहीं अब सिटी केबल को बंद करने की जोर जबरदस्ती की जा रही है.

क्लिक कर देखें वीडियो

फास्टवे केबल चलाने की फिराक में लोग
आरोप लगाते हुए ऑपरेटरों ने कहा कि हमें नहीं पता कि सिटी केबल में इन्होंने क्या घोटाला किया है. सिटी केबल कंपनी के मालिकों ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है. अब ये लोग कोई भी तरीका अपनाकर फास्टवे केबल चलाने के फिराक में हैं.

मुख्यमंत्री की छवि को किया जा रहा धूमिल
आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि जब ब्रिज गुप्ता सिटी केबल संचालक थे तब हमें सेटअप बॉक्स 600 वाला 1400 में दिया गया, ₹20 पर कनेक्शन चार्ज ज्यादा लिया गया और खुद कंपनी से अलग कमिशन लिया. मुख्यमंत्री का नाम लेकर हमें दबाया जा रहा है. यह कहा जा रहा है कि हमारी सरकार है और हम जो मर्जी कर सकते हैं. इतना ही नहीं केबल ऑपरेटरों का कहना है कि मुख्यमंत्री की छवि को धूमिल किया जा रहा है. मुख्यमंत्री साफ छवि वाले ईमानदार इंसान है ,लेकिन इन जैसे लोग इनकी बदनामी करने पर तुले हुए हैं.

Intro:करनाल में केवल वार के चलते केबल ऑपरेटरों ने फूंका मेयर और उसके पति का पुतला शहर के घंटाघर चौक पर जमकर किया प्रदर्शन में पति पर लगाया दादागिरी और शक्तियों के दुरुपयोग का आरोप


Body:सीएम सिटी करनाल एक बार फिर केवल बार के चलते चर्चा में है जहां इस बार सत्ता पक्ष के बीच ही केवल बिजनेस पर एकाधिकार को लेकर रस्साकशी तेज हो गई है केवल के इस खेल में एक और जहां पूर्व केवल संचालक और वर्तमान मेयर पति की अहम भूमिका है वहीं दूसरी तरफ भाजपा के एक वरिष्ठ नेता आमने-सामने हैं केवल बिजनेस पर कब्जा करने की होड़ में परेशान शहर के केबल ऑपरेटरों ने आज घंटाघर चौक पर जमकर प्रदर्शन किया और मेयर रेनू बाला गुप्ता व उनके पति ब्रिज भूषण गुप्ता का पुतला फूंका केवल ऑपरेटर का आरोप है कि पति उन पर अपनी केवल चलाने का बेवजह दबाव डाल रहे हैं यही नहीं ऐसा ना करने पर उन्हें धमकाया भी जा रहा है


Conclusion:वीओ- प्रदर्शन कर रहे केबल ऑपरेटरों ने आरोप लगाते हुए बताया कि फास्टवे केबल संचालक ब्रिज भूषण गुप्ता द्वारा परेशान कर टॉर्चर किया जा रहा है और धमकियां दी जा रही हैं मेयर का पति हमें सरेआम धमकियां देकर कह रहा है कि सीएम सिटी करनाल में सिर्फ और सिर्फ फास्टवे केबल ही चलेगी । पहले सिटी केबल के मालिक थे ब्रिज गुप्ता और प्रशासन और सरकार के दम पर फास्टवे केबल को खत्म करवा कर अब चुनावों के बाद फिर से फास्टवे ले आए हैं और सिटी केबल को बंद करने की जोर जबरदस्ती की जा रही है । इतना ही नहीं धमकियां दी जा रही हैं कि 2 घंटे के अंदर अंदर सिटी केबल का सफाया कर दिया जाएगा और फास्टवे केबल को ही चलाया जाएगा । आरोप लगाते हुए ऑपरेटरों ने कहा कि हमें नहीं पता कि सिटी केबल में इन्होंने क्या घोटाला किया है सिटी केबल कंपनी के मालिकों ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है ।अब यह कोई भी तरीका अपनाकर फास्टवे केवल चलाने की फिराक में है । आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि जब ब्रिज गुप्ता सिटी केबल संचालक थे तब हमें सेटअप बॉक्स 600 वाला 1400 में दिया गया, ₹20 पर कनेक्शन चार्ज ज्यादा लिया गया और खुद कंपनी से अलग कमिशन लिया। मुख्यमंत्री का नाम लेकर हमें दबाया जा रहा है, यह कहा जा रहा है कि हमारी सरकार है और हम जो मर्जी कर सकते हैं । मुख्यमंत्री की छवि को धूमिल किया जा रहा है । मुख्यमंत्री साफ छवि वाले ईमानदार इंसान है ,लेकिन इन जैसे लोग इनकी बदनामी करने पर तुले हुए हैं ।

ONE TO ONE WITH OPERATORS
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.