करनाल: असंध हैफेड चीनी मिल के 13वें पिराई सत्र का हरियाणा के सहकारिता एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत रूप से शुभारंभ किया. इस मौके पर हैफेड के चेयरमैन कैलाश भगत, असंध के विधायक शमशेर सिंह गोगी, पूर्व विधायक बख्शीश सिंह विर्क, बीजेपी के जिला अध्यक्ष योगेन्द्र राणा, सांसद संजय भाटिया के पुत्र चांद भाटिया, एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष कृष्ण भुक्कल, मिल के महाप्रबन्धक एवं एसडीएम साहिल गुप्ता मौजूद रहे.
इस अवसर पर मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने अपने संबोधन में गन्ना मिल के 13वें पिराई सीजन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि किसानों के 1-1 गन्ने की पिराई होगी. किसी का गन्ना बकाया नहीं रहने दिया जाएगा. उन्होंने मिल के अधिकारियों, कर्मचारियों को आगाह किया कि मिल में भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और न ही मिल को रूकने दिया जाएगा. इसलिए सभी अपना-अपना कार्य कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी और लगन के साथ पूरा करें.
उन्होंने कहा कि सरकार के साथ-साथ मिल किसान और कर्मचारियों की सम्पत्ति है. इसके रख-रखाव की जिम्मेदारी भी सभी की है. उन्होंने कहा कि हैफेड गन्ना मिल क्षेत्र के बॉन्डिड गन्ने को खरीदेगी और जब तक गन्ने की उपलब्धता होगी तब तक हैफेड चीनी मिल को चलाया जाएगा.
मंत्री ने मिल के कर्मचारियों और अधिकारियों को ये भी कहा कि पिराई सत्र 2020-21 में चीनी की औसत 10.50 प्रतिशत की रिकवरी मिल द्वारा अवश्य प्राप्त की जाए. मंत्री ने सरकार द्वारा दी जा रही किसानों को विभिन्न सुविधाओं की भी सराहना की और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत हरियाणा के किसानों की आमदनी भी दोगुनी हो इसके लिए भी सरकार द्वारा कल्याणकारी योजनाएं चलाई गई हैं.
ये भी पढ़ें: बरोदा उपचुनाव: मतगणना के लिए लगाई जाएंगी 14 टेबल, 20 राउंड में पूरी होगी