करनाल: हरियाणा में करनाल सदर (sadar police station karnal) थाने में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक आरोपी पुलिस हिरासत से भाग निकला. आरोपी थाने की बिल्डिंग और बाहरी दीवार दोनों को फांदने में कामयाब रहा. आरोपी के पुलिस कस्टडी से भागते ही पुलिसकर्मी हैरान हो गये. आरोपी के भागते ही पुलिस भी तुरंत हरकत में आई और उसका पीछा किया. पुलिस कस्टडी से आरोपी के भागने के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधिकारियों ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं.
मामला ये है कि बिजना गांव के रहने वाले एक शख्स को सदर थाना पुलिस ने सेक्टर 4 (karnal sector 4) से गिरफ्तार किया था. व्यक्ति पर बिजना गांव में मारपीट का आरोप है. जिसे मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाना था. जब पुलिसकर्मी कागजी कार्रवाई में व्यस्त थे तो उसी समय आरोपी मौका पाकर रफूचक्कर हो गया. पहले उसने थाने की करीब 14 फीट ऊंची बिल्डिंग से छलांग लगाई उसके बाद 7 फीट ऊंचाई वाली बाहरी दीवार को भी फांद लिया. इसके बाद वो काफी दूर तक भाग गया. आगे-आगे आरोपी और पीछे-पीछे पुलिसकर्मी. काफी देर तक चले इस ड्रामे के बाद हलांकि उसे दोबारा पकड़ लिया गया.
पुलिस जांच अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि बिजना निवासी आरोपी को मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के मामले में गिरफ्तार किया गया था. आरोपी को निशानदेही करवाकर पुलिस की टीम वापस लाई थी. पुलिस मुकदमा दर्ज कर रही थी उसी समय आरोपी चकमा देकर भागने लगा. थाने की दीवार के ऊपर से वो कूद गया. आरोपी के खिलाफ पहले से कई केस दर्ज हैं और हाई कोर्ट से जमानत पर था. पुलिस ने हिरासत से भागने का प्रयास करने पर उसके खिलाफ एक और केस दर्ज कर लिया है. भागने के आरोप में कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जायेगी.