करनाल: जिले के लगभग 15 सौ आढ़ती 22 अप्रैल से हड़ताल पर रहेंगे. आढ़तियों ने कहा है कि जबतक सरकार उनकी मांग नहीं मान लेती तबकर वो हड़ताल पर रहेंगे. आढ़ती सरकार की गेहूं खरीद की नीतियों का विरोध कर रहे हैं.
मंडी प्रधान रजनीश चौधरी ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा किसानों पर पाबंदी लगा दी गई थी कि एक ही ट्राली एक किसान लेकर आएगा. जिस के कारण किसानों को कई-कई बार मंडी में आना पड़ेगा क्योंकि कुछ किसानों के पास ज्यादा जमीन हैं. पैदावार ज्यादा होने से उसको बार-बार ट्राली लेकर मंडी में आना पड़ेगा. जिस से किसान बार बार परेशान होगा.
उन्होंने जानकारी दी कि सरकार द्वारा चलाए रहे ई-पोर्टल पर सभी किसान रजिस्टर्ड नहीं हुए. जिन किसानों को अपनी फसल बेचने में परेशानी आ रही है. उन्होंने बताया कि उनके खाते में सीधा पेमेंट होनी चाहिए. इन मांगो को सरकार जब तक पूरा नहीं करती उनकी हड़ताल जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें- करनाल: जापानी टेक्नोलॉजी से बनी मशीन से होगा शहर का सैनिटाइजेशन