ETV Bharat / city

करनाल: 8 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख, शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग

author img

By

Published : Apr 2, 2021, 12:38 PM IST

करनाल में आठ एकड़ गेहूं की फसल में आग गई. तेज हवाओं के कारण आग की लपटों ने भयंकर रूप धारण कर लिया और साथ लगे चाय की दो दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया.

करनाल
करनाल

करनाल: घरौंडा कस्बे के असंध मार्ग पर कुताना चौक के पास आठ एकड़ गेहूं की फसल आग की भेंट चढ़ गई. आग की लपटों ने चाय की दो दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. दुकान में रखे सिलैंडर ने भी आग पकड़ ली जिससे आसपास अफरा-तफरी मच गई. साथ लगते एक प्लांट के कर्मचारियों ने सिलैंडर की आग को बुझाया जिसमें एक कर्मचारी की उंगलियां भी झुलस गई.

ये भी पढ़े- आज गेहूं की सरकारी खरीद का दूसरा दिन, शाहबाद मंडी में पहले दिन हुई 80 क्विंटल खरीद

आगजनी की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड व पुलिस की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट बताया जा रहा है. सीजन की शुरूआत में ही 3 किसानों की 6 महीने की मेहनत राख हो गई.

तेज हवाओं के कारण आग की लपटों ने भयंकर रूप धारण कर लिया. आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. कुताना चौक के पास स्थित इंडोरामा प्लांट के हेड दिनेश ककड़ ने कर्मचारियों को आग बुझाने का निर्देश दिए और कुछ ही मिनटों बाद प्लांट का फायर हाइड्रेंट शुरू हो गया. प्लांट कर्मचारियों ने पानी की बोछार शुरू कर दी. इसी दौरान रिफाइनरी, करनाल और घरौंडा फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों ने भी मोर्चा संभाल लिया.

किसानों ने भी ट्रैक्टरों व कृषि यंत्रों के जरिए आग को आगे बढ़ने से रोका. खेतों से उठी आग की लपटों ने सड़क किनारे बने चाय के दो खोखों (अस्थायी दुकान) को अपनी चपेट में ले लिया. दुकान में रखे सिलैंडर ने आग पकड़ी तो लोगों में दहशत और भी ज्यादा बढ़ गई. प्लांट व फायर कर्मचारियों ने सिलैंडर की आग को बुझाने का प्रयत्न किया. आग बुझाते समय प्लांट के सिक्योरिटी इंचार्ज विनोद कुमार की उंगलियां झुलस गई. करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

ये भी पढ़े- स्पाइनल मस्कुलर अट्रॉफी से पीड़ित वंश को लगना है 16 करोड़ का टीका, परिवार ने मांगी मदद

आगजनी की इस घटना में मुनक के किसान कुलवंत सिंह पुत्र सूरत सिंह की दो एकड़, हरविंद्र सिंह पुत्र निर्मल सिंह की चार एकड़ तथा गुरमुख सिंह पुत्र सूरत सिंह की दो एकड़ फसल जलकर राख हो गई. वहीं टी स्टाल मालिक अशोक कुमार व रोशन लाल के दोनों खोखे जल गए. पीड़ित किसानों का कहना है कि उनके खेतों के ऊपर से रिफाइनरी में हाईटेंशन पॉवर लाइन गई हुई है. इन तारों में 24 घंटे करंट दौड़ता है. इतना ही बिजली की लाइन पेड़ों के बीचोंबीच गुजर रही है. नतीजन गर्मी के मौसम में चलने वाली तेज हवाओं के कारण तारे आपस में टकराती है और आगजनी की घटना होती है.

करनाल: घरौंडा कस्बे के असंध मार्ग पर कुताना चौक के पास आठ एकड़ गेहूं की फसल आग की भेंट चढ़ गई. आग की लपटों ने चाय की दो दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. दुकान में रखे सिलैंडर ने भी आग पकड़ ली जिससे आसपास अफरा-तफरी मच गई. साथ लगते एक प्लांट के कर्मचारियों ने सिलैंडर की आग को बुझाया जिसमें एक कर्मचारी की उंगलियां भी झुलस गई.

ये भी पढ़े- आज गेहूं की सरकारी खरीद का दूसरा दिन, शाहबाद मंडी में पहले दिन हुई 80 क्विंटल खरीद

आगजनी की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड व पुलिस की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट बताया जा रहा है. सीजन की शुरूआत में ही 3 किसानों की 6 महीने की मेहनत राख हो गई.

तेज हवाओं के कारण आग की लपटों ने भयंकर रूप धारण कर लिया. आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. कुताना चौक के पास स्थित इंडोरामा प्लांट के हेड दिनेश ककड़ ने कर्मचारियों को आग बुझाने का निर्देश दिए और कुछ ही मिनटों बाद प्लांट का फायर हाइड्रेंट शुरू हो गया. प्लांट कर्मचारियों ने पानी की बोछार शुरू कर दी. इसी दौरान रिफाइनरी, करनाल और घरौंडा फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों ने भी मोर्चा संभाल लिया.

किसानों ने भी ट्रैक्टरों व कृषि यंत्रों के जरिए आग को आगे बढ़ने से रोका. खेतों से उठी आग की लपटों ने सड़क किनारे बने चाय के दो खोखों (अस्थायी दुकान) को अपनी चपेट में ले लिया. दुकान में रखे सिलैंडर ने आग पकड़ी तो लोगों में दहशत और भी ज्यादा बढ़ गई. प्लांट व फायर कर्मचारियों ने सिलैंडर की आग को बुझाने का प्रयत्न किया. आग बुझाते समय प्लांट के सिक्योरिटी इंचार्ज विनोद कुमार की उंगलियां झुलस गई. करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

ये भी पढ़े- स्पाइनल मस्कुलर अट्रॉफी से पीड़ित वंश को लगना है 16 करोड़ का टीका, परिवार ने मांगी मदद

आगजनी की इस घटना में मुनक के किसान कुलवंत सिंह पुत्र सूरत सिंह की दो एकड़, हरविंद्र सिंह पुत्र निर्मल सिंह की चार एकड़ तथा गुरमुख सिंह पुत्र सूरत सिंह की दो एकड़ फसल जलकर राख हो गई. वहीं टी स्टाल मालिक अशोक कुमार व रोशन लाल के दोनों खोखे जल गए. पीड़ित किसानों का कहना है कि उनके खेतों के ऊपर से रिफाइनरी में हाईटेंशन पॉवर लाइन गई हुई है. इन तारों में 24 घंटे करंट दौड़ता है. इतना ही बिजली की लाइन पेड़ों के बीचोंबीच गुजर रही है. नतीजन गर्मी के मौसम में चलने वाली तेज हवाओं के कारण तारे आपस में टकराती है और आगजनी की घटना होती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.