करनाल: सीएम सिटी करनाल को भी कोरोना ने अपनी जद में ले लिया है. सोमवार को जिले में कोरोना के 4 नए केस सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. करनाल उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि करनाल जिले में 4 कोरोना पॉजिटिव मामले पाए गए हैं.
इनमें 2 कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज के कर्मचारी हैं जोकि स्व. ज्ञान चंद के सम्पर्क में थे, 1 ज्ञान चंद के परिवार से, 1 व्यक्ति बिर्चपुर गांव का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि बिर्चपुर में कोरोना का पॉजिटिव केस पाए जाने पर नजदीक के गांव बड़ौता, जाणी, समालखा व बुढ़नपुर आबाद को बफर जोन घोषित किया है.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउनः इन दो बड़ी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को अधर में छोड़ा, पानी पीकर काट रहे वक्त
शेखपुरा सोहाना, रांवर, पृथ्वी विहार व सूरज विहार को भी बफर जोन घोषित किया गया है. उन्होंने कहा कि जिन गांवों को बफर जोन घोषित किया गया है, ग्रामीण घर से बाहर ना निकलें, जरूरत की चीजें उनके घर पर ही उपलब्ध करवाई जाएंगी, किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें.
कुल मिला कर प्रशासन हर लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है बस सभी लोगों के सहयोग की करने की जरूरत है. सब लोग अपने घरों में ही रह कर और सोशल डिस्टेंसिंग से कोरोना को हरा सकते हैं इसलिये प्रशासन का सहयोग करना बेहद जरूरी है.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़: सेक्टर-17 के एक शोरूम में लगी अचानक भयानक आग