जींद: मार्केट कमेटी सचिव की पिटाई करने को लेकर भाजपा नेत्री और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट के खिलाफ सर्व कर्मचारी संघ ने मोर्चा खोल दिया है. सर्व कर्मचारी संघ के नेताओं ने जींद में लघु सचिवालय रोड़ पर धरना दिया और जमकर नारेबाजी की. धरने की अध्यक्षता जिला प्रधान रामफल दलाल ने की. इस धरने में जींद जिले के सभी मार्केट कमेटी सचिव और कर्मचारी भी मौजूद रहे.
सचिव की पिटाई को लेकर कर्मचारी संघ नाराज
कर्मचारी नेता रामफल दलाल ने कहा कि सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा इस प्रकार की कार्रवाई की कड़ी निंदा करता है और इसी के परिणाम स्वरूप आज पूरे प्रदेश में जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन किया गया. यह केवल एक कर्मचारी की पिटाई का मामला नहीं है, बल्कि ये प्रदेश के अढाई लाख कर्मचारियों के मान सम्मान पर चोट है और सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा इसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा.
सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा मांग करता है कि सोनाली फोगाट को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी पर किए गए हमले पर कार्रवाई करते हुए भाजपा उसे पार्टी से निष्कासित करें. अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा पूरे प्रदेश में बड़ा आंदोलन करने को विवश होगा, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी सरकार की होगी.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर ना मिले सैनिटाइजर ना हो रही है स्क्रीनिंग, कोरोना का डर खत्म !
बता दें कि, बीते शुक्रवार को हिसार के बालसमंद में बीजेपी नेता सोनाली फोगाट ने अनाज मंडी में मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी सुल्तान सिंह की थप्पड़ों और चप्पलों के साथ पिटाई कर दी थी. बीजेपी नेता का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. सोनाली फोगाट के खिलाफ मार्केट कमेटी सचिव सुल्तान सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था तो वहीं सोनाली फोगाट की शिकायत पर सुल्तान सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.