जींद: सोमवार को जींद में महिला किसानों ने नेशनल हाईवे पर ट्रैक्टर चलाकर दिल्ली में की जाने वाली परेड की फाइनल रिहर्सल की. अगर सरकार नहीं मानती है तो 6 जनवरी को महिलाएं दिल्ली में कुण्डली-मानेसर हाईवे पर ट्रैक्टर मार्च के साथ अपनी ताकत दिखाएंगी और फिर भी बात नहीं बनती है तो 26 जनवरी को दिल्ली के राजपथ पर लाखों ट्रैक्टरों के साथ परेड होगी.
महिलाओं ने परेड की फाइनल रिहर्सल जींद के खटकड़ टोल प्लाजा के पास पंजाब से दिल्ली जाने वाले नेशनल हाईवे पर की. इस दौरान महिलाएं किसान एकता जिन्दाबाद के नारे भी लगा रही थी.
किसान नेताओं का कहना है कि यदि सरकार के साथ बातचीत सिरे नहीं चढ़ती है तो महिलाओं के दस्ते ट्रैक्टर चलाकर दिल्ली के लिए कूच करना शुरू कर देंगे. आज की ये रिहर्सल तो एक ट्रेलर है, पूरी फिल्म तो 6 जनवरी को कुण्डली-मानेसर हाईवे पर दिखाएंगे, और फिर 26 को दिल्ली के राजपथ पर लाखों ट्रैक्टरों के साथ परेड होगी.
ये भी पढ़ें- महिला किसानों ने भरी हुंकार, 26 जनवरी को करेंगी लाल किला कूच
वहीं ट्रैक्टर चलाने वाली महिला किसान का कहना है कि हमारी ये लड़ाई करो या मरो की लड़ाई है. अगर हम हार जाते हैं तो आने वाली पीढ़ियों को क्या जवाब देंगे, हमें कमजोर न समझा जाये.