जींद: ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए BCCI ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. ये टीम इंग्लैंड एंड वेल्स में आयोजित होने वाले क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेने जाएगी. इस टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में है. काफी चर्चा के बाद इस टीम को चुना गया है.
'चहल के घर खुशी की लहर'
इस टीम में एक नाम हरियाणा के बेटे यजुवेंद्र चहल का भी है. यजुवेंद्र जींद के रहने वाले हैं. जैसे ही वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान हुआ. वैसे ही चहल के घर पर आने-जाने वालों का तांता लग गया और लोगों ने मिठाई बांटकर खुशी जताई.
'चहल जीतकर आए वर्ल्ड कप'
ETV भारत की टीम ने जब चहल के परिवार से बात की तो उनकी मां ने कहा कि अब मैं बस इतना चाहती हूं कि मेरा बेटा देश के लिए वर्ल्ड कप जीतकर आए और सबका मान बढ़ाए.
चहल ने दिन-रात की मेहनत
वहीं चहल के पड़ोसियों का कहना है कि वर्ल्ड कप तक पहुंचने के लिए चहल ने दिन-रात मेहनत की है. बचपन से ही उसका क्रिकेट की तरफ रूझान था.