जींद: ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर यूनियन ने कोयला खदानों और पेट्रोलियम कंपनियों को निजी हाथों में देने और बिजली कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर कार्यकारी अभियंता कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
वर्कर यूनियन ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकार को चेतावनी देते हुए कहा की अगर सरकार ने समय रहते अपना ये कदम वापस नहीं लिया तो तो कर्मचारी और जनता सरकार के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन करेंगे.
वर्कर यूनियन ने कहा कि सरकार कोयला खदानों और पेट्रोलियम कंपनियों को निजी हाथों में देकर खानों और खदानों में काम कर रहे लाखों मजदूरों की रोजी रोटी छीनने में लगी हुई है. जिसके विरोध में ये प्रदर्शन किया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने अगर अपने इस इस फरमान को वापिस नहीं लिया तो वो आंदोलन करेंगे.
ये भी पढ़ें: विश्व फोटोग्राफी दिवस : जानिए फोटोग्राफी का विज्ञान और इतिहास