जींद: मंगलवार को जींद पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री और इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला ने किसान आंदोलन को लेकर बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. ओपी चौटाला ने कहा कि जब अंग्रेजों के खिलाफ आंदोलन चलाया गया था तब ये 100 साल से भी ज्यादा चला था और उसके परिणाम बड़े सुखद आये थे.
उन्होंने कहा कि किसानों के लिए अपना जीवन कुर्बान करने वाले किसान मसीहा छोटू राम की आज जयंती है और उन्हीं के नक्शे कदम पर चलते हुए चौधरी चरण सिंह, सरदार प्रकाश सिंह बादल और चौ. देवीलाल ने उनकी नीतियों को कार्यन्वित किया है.
ये भी पढ़ें- बंगाल चुनाव में किसान आंदोलन की एंट्री, संयुक्त किसान मोर्चा करेगा महापंचायतें
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान आंदोलन के सुखद परिणाम आएंगे. किसान आंदोलन के दौरान बीजेपी सरकार का पतन होगा और देश के अंदर मध्यावधि चुनाव होंगे.
वहीं अभय चौटाला द्वारा विधायक पद से इस्तीफा देने की बात पर ओपी चौटाला ने कहा कि चौधरी देवीलाल के परिवार ने हमेशा संघर्ष किया है. जो त्याग किया है वो हर किसी के बस की बात नहीं है.
ये भी पढ़ें- यहां महाबली भीम ने नाखूनों से पत्थर को खरोंचकर बनाई थी हनुमान जी की मूर्ति, देखिए