जींद: वायु प्रदूषण की वजह से दिल्ली-एनसीआर की स्थिति बेहद खतरनाक होती जा रही है. दिल्ली-एनसीआर के गैस चेंबर बनने के साथ ही ब्लेम गेम भी शुरू हो गया है. इस बीच प्रदूषण को लेकर हिसार से सांसद बृजेंद्र सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि पराली और पटाखे की वजह से प्रदूषण नहीं फैल रहा है.
'अरविंद केजरीवाल दूसरों पर आरोप लगाने में मस्त'
प्रदूषण एक टेक्निकल मुद्दा है और दुर्भाग्यपूर्ण है जो लोग ये समझते हैं कि इस पर राजनीति हो रही है. उन्होंने कहा कि दिल्ली से बदतर हालात हरियाणा के हैं. दिल्ली में 90 प्रतिशत प्रदूषण वाहनों के धुएं और निर्माण कार्यों से हो रहा है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल इस मुद्दे पर हमेशा दूसरों पर आरोप लगाने में मस्त रहते हैं.
हरियाणा भी प्रदूषण की चपेट में
आपको बता दें दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ हरियाणा के दस शहरों में भी प्रदूषण स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. हवा की गुणवत्ता बेहद खराब से ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गई है. हरियाणा में कुल 22 जिले हैं. लगभग आधा हरियाणा में प्रदूषण की चपेट में है. वहीं दिल्ली और आसपास के शहरों में रविवार को वायु प्रदूषण के स्तर में एक बार फिर बढ़ोतरी होने के बाद केन्द्र सरकार को इस मामले में उच्च स्तर पर दखल देना पड़ा है.
हरियाणा के 10 जिले जो हैं प्रभावित
- सिरसा- 502
- फतोहाबाद-422
- हिसार-541
- रोहतक-441
- जिंद-673
- कैथल-353
- सोनीपत-678
- पानीपत-575
- कारनाल-589
- कुरुक्षेत्र-434
ये भी पढ़ें: जींद बना देश का चौथा सबसे प्रर्दूिषत शहर, एयर क्वालिटी इंडेक्स पंहुचा 900 के पार