ETV Bharat / city

कैथल में लूट गैंग का पर्दाफाश, पुलिस ने 6 लुटेरों को किया गिरफ्तार - कैथल में साधुओं के डेरे में लूट

कैथल पुलिस ने 6 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की (Police Arrested Six Robbers Accused In Kaithal) है. गिरफ्तार आरोपी हरियाणा पंजाब और हिमाचल में स्थित 20 से अधिक डेरों में लूट की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.

Etv Bharat
पुलिस ने लूट के 6 आरोपियों को गिरप्तार किया है.
author img

By

Published : Sep 8, 2022, 9:13 AM IST

कैथल: हरियाणा की कैथल पुलिस ने लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले एक गैंग का पर्दाफाश किया (Loot Gang Busted In Kaithal) है. पुलिस ने लूट गैंग के 6 हार्डकोर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी एसपी मकसूद अहमद ने दी है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पिछले 1 साल से लगातार बाबाओं के डेरों में डकैती की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. मकसूद अहमद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी एक तरह से डेरों को लूटने के स्पेशलिस्ट हैं. इनके गैंग में काफी लोग हैं. परंतु यह लोग 5-6 की संख्या में ही डेरों को लूटने आते थे.

पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद ने बताया कि इनकी टीम के 2 सदस्य पुलिस की वर्दी में होते थे. ये रात के वक्त ही लूट की वारदात को अंजाम देते थे. ये लोग रात में बाबाओं के डेरों का दरवाजा खटखटा कर उनसे कहते थे कि यह लोग सीआईए पुलिस हैं. हम डेरे की तलाशी लेने आए हैं. हमे पता चला है कि आप लोग नशे का सामान रखते हैं. बाबा लोग डर के मारे दरवाजा खोल देते थे. फिर यह सभी लोग बाबाओं पर हमला कर देते थे. इसके बाद साधुओं के डेरे में लूटपाट करते (Robbery in sadhu camp Kaithal) थे.

एसपी मकसूद अहमद ने बताया कि डेरे में लूट पाट करने के बाद आरोपी अपने साथ सीसीटीवी की कवरेज किया हुआ डीवीआर भी अपने साथ ले जाते थे ताकि कोई सबूत बाकी ना रहे. ये लोग एक तरह से डेरो को लूटने के स्पेशलिस्ट है. ये लोग इस काम के लिए किसी बड़े वाहन का इस्तेमाल न करके मोटरसाइकिलों का इस्तेमाल करते थे. यहां तक कि अपने मोबाइल बंद रखते थे ताकि पुलिस इन तक जल्दी न पहुंच सके.

एसपी ने बताया कि इनके गैंग का सरगना लाडी नाम का व्यक्ति है. ये पहले भी जेल जा चुका है. जेल से छूटने के बाद लाडी ने अपने रिश्तेदारों को भी गिरोह में शामिल कर लिया. इसके बाद लाडी ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर हरियाणा, पंजाब, हिमाचल के लगभग 20 से अधिक डेरों में लूटपाट की वारदातों को अंजाम दे चुका है.

एसपी ने बताया पटियाला जिले के भादसी गांव के रहने वाले करोड़ राम को दो बेटे है. पहले का नाम है नसीब और दूसरे का नाम लाडी है. लाडी है गैंग को चलाता था. लाडी की इस गैंग में उसका जीजा मंगा राम भी शामिल है. मंगा राम अंबाला के शहजादपुर का रहने वाला है. इसके अलावा शहजादपुर के रहने वाले सावर और विनोद नाम के दो अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है. दोनों करोड़ा राम के साले के लड़के हैं.

कैथल: हरियाणा की कैथल पुलिस ने लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले एक गैंग का पर्दाफाश किया (Loot Gang Busted In Kaithal) है. पुलिस ने लूट गैंग के 6 हार्डकोर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी एसपी मकसूद अहमद ने दी है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पिछले 1 साल से लगातार बाबाओं के डेरों में डकैती की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. मकसूद अहमद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी एक तरह से डेरों को लूटने के स्पेशलिस्ट हैं. इनके गैंग में काफी लोग हैं. परंतु यह लोग 5-6 की संख्या में ही डेरों को लूटने आते थे.

पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद ने बताया कि इनकी टीम के 2 सदस्य पुलिस की वर्दी में होते थे. ये रात के वक्त ही लूट की वारदात को अंजाम देते थे. ये लोग रात में बाबाओं के डेरों का दरवाजा खटखटा कर उनसे कहते थे कि यह लोग सीआईए पुलिस हैं. हम डेरे की तलाशी लेने आए हैं. हमे पता चला है कि आप लोग नशे का सामान रखते हैं. बाबा लोग डर के मारे दरवाजा खोल देते थे. फिर यह सभी लोग बाबाओं पर हमला कर देते थे. इसके बाद साधुओं के डेरे में लूटपाट करते (Robbery in sadhu camp Kaithal) थे.

एसपी मकसूद अहमद ने बताया कि डेरे में लूट पाट करने के बाद आरोपी अपने साथ सीसीटीवी की कवरेज किया हुआ डीवीआर भी अपने साथ ले जाते थे ताकि कोई सबूत बाकी ना रहे. ये लोग एक तरह से डेरो को लूटने के स्पेशलिस्ट है. ये लोग इस काम के लिए किसी बड़े वाहन का इस्तेमाल न करके मोटरसाइकिलों का इस्तेमाल करते थे. यहां तक कि अपने मोबाइल बंद रखते थे ताकि पुलिस इन तक जल्दी न पहुंच सके.

एसपी ने बताया कि इनके गैंग का सरगना लाडी नाम का व्यक्ति है. ये पहले भी जेल जा चुका है. जेल से छूटने के बाद लाडी ने अपने रिश्तेदारों को भी गिरोह में शामिल कर लिया. इसके बाद लाडी ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर हरियाणा, पंजाब, हिमाचल के लगभग 20 से अधिक डेरों में लूटपाट की वारदातों को अंजाम दे चुका है.

एसपी ने बताया पटियाला जिले के भादसी गांव के रहने वाले करोड़ राम को दो बेटे है. पहले का नाम है नसीब और दूसरे का नाम लाडी है. लाडी है गैंग को चलाता था. लाडी की इस गैंग में उसका जीजा मंगा राम भी शामिल है. मंगा राम अंबाला के शहजादपुर का रहने वाला है. इसके अलावा शहजादपुर के रहने वाले सावर और विनोद नाम के दो अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है. दोनों करोड़ा राम के साले के लड़के हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.