ETV Bharat / city

जींद: 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों धरा गया RTO सहायक का दलाल - जींद में रिश्वखोर गिरफ्तार

जींद विजिलेंस विभाग की टीम ने आरटीओ विभाग में सहायक के दलाल को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. मामले की भनक लगते ही आरटीओ सहायक फरार हो गया.

50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों धरा गया आरटीओ सहायक का दलाल
author img

By

Published : Aug 15, 2019, 5:56 PM IST

Updated : Aug 15, 2019, 7:38 PM IST

जींद: जींद में निजी बस संचालक की शिकायत पर जींद विजिलेंस विभाग की टीम ने आरटीओ विभाग में छापेमारी की. शिकायतकर्ता से आरटीओ विभाग में गाड़ी छुड़वाने के लिए 50 हजार रुपए की मांग की गई थी. जिसके बाद विजिलेंस विभाग की टीम ने आरटीओ विभाग में छापेमारी की. जहां विजिलेंस विभाग की टीम ने आरटीओ विभाग के सहायक के दलाल को 50 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा. मामले की भनक लगते ही सहायक मौके से फरार हो गया.

50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों धरा गया आरटीओ सहायक का दलाल

क्या था मामला

निजी बस संचालक आनंद पण्डित ने विजिलेंस विभाग को बताया कि आरटीओ सहायक जिले सिंह यादव ने मेरी बस को जब्त कर लिया था. जिसे छोड़ने के लिए मुझसे उसने 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा है.

शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए विजिलेंस विभाग ने एक टीम गठित कर, उसे आनंद के साथ भेजा. जब आनंद ने आरटीओ सचिव को पैसे देने के लिए कहा तो उसने अपने एक दलाल यशपाल सांगवान का नंबर देकर उसे पैसे देने के लिए कहा.

विजिलेंस विभाग की कार्रवाई

जिसके बाद आनंद सफीदों रोड पर उस व्यक्ति को पैसे देने पहुंचा. पैसे देने के बाद दलाल ने आरटीओ सचिव को फोन करके कहा कि पैसे मिल गए हैं और बस को छोड़ दें. विजिलेंस विभाग की टीम इस पूरे मामले पर नजर रखे हुए थी. जिसके तुरंत बाद टीम ने दलाल को पकड़ कर पैसे को जब्त किया और इसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया.

ये भी पढ़ें: जश्न-ए-आजादीः देखिए सोनीपत में कैसे स्टंट वाली बाइक पर सवार हुए सीएम

फिलहाल विजिलेंस विभाग ने बस संचालक आनंद की शिकायत पर आरटीओ सहायक जिले सिंह यादव और दलाल यशपाल सांगवान के खिलाफ मामला दर्ज किया.

जींद: जींद में निजी बस संचालक की शिकायत पर जींद विजिलेंस विभाग की टीम ने आरटीओ विभाग में छापेमारी की. शिकायतकर्ता से आरटीओ विभाग में गाड़ी छुड़वाने के लिए 50 हजार रुपए की मांग की गई थी. जिसके बाद विजिलेंस विभाग की टीम ने आरटीओ विभाग में छापेमारी की. जहां विजिलेंस विभाग की टीम ने आरटीओ विभाग के सहायक के दलाल को 50 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा. मामले की भनक लगते ही सहायक मौके से फरार हो गया.

50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों धरा गया आरटीओ सहायक का दलाल

क्या था मामला

निजी बस संचालक आनंद पण्डित ने विजिलेंस विभाग को बताया कि आरटीओ सहायक जिले सिंह यादव ने मेरी बस को जब्त कर लिया था. जिसे छोड़ने के लिए मुझसे उसने 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा है.

शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए विजिलेंस विभाग ने एक टीम गठित कर, उसे आनंद के साथ भेजा. जब आनंद ने आरटीओ सचिव को पैसे देने के लिए कहा तो उसने अपने एक दलाल यशपाल सांगवान का नंबर देकर उसे पैसे देने के लिए कहा.

विजिलेंस विभाग की कार्रवाई

जिसके बाद आनंद सफीदों रोड पर उस व्यक्ति को पैसे देने पहुंचा. पैसे देने के बाद दलाल ने आरटीओ सचिव को फोन करके कहा कि पैसे मिल गए हैं और बस को छोड़ दें. विजिलेंस विभाग की टीम इस पूरे मामले पर नजर रखे हुए थी. जिसके तुरंत बाद टीम ने दलाल को पकड़ कर पैसे को जब्त किया और इसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया.

ये भी पढ़ें: जश्न-ए-आजादीः देखिए सोनीपत में कैसे स्टंट वाली बाइक पर सवार हुए सीएम

फिलहाल विजिलेंस विभाग ने बस संचालक आनंद की शिकायत पर आरटीओ सहायक जिले सिंह यादव और दलाल यशपाल सांगवान के खिलाफ मामला दर्ज किया.

Intro:जींद विजिलेंस विभाग की टीम ने आरटीए विभाग में सहायक के दलाल को ₹50000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है , मामले की भनक लगते ही आरटीओ सहायक फरार हो गया और फिलहाल विजिलेंस विभाग उसकी तलाश कर रहा है



Body:निजी बस संचालक आनद पण्डित ने विजिलेंस विभाग को शिकायत दी की मेरी बस को आरटीए सहायक जिले सिंह यादव ने इंपाउंड कर दिया है और उसे छोड़ने के एवज में ₹50000 की मांग कर रहा है शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए विजिलेंस विभाग ने एक टीम गठित उसे आनंद के साथ भेजा जब आनंद ने आर्टी सचिव को पैसे देने के लिए कहा तो उसने अपने एक दलाल यशपाल सांगवान का नंबर देकर उसे पैसे देने के लिए कहा जिसके बाद आनंद सफीदों रोड पर उस व्यक्ति को पैसे देने पहुंचा पैसे देने के बाद उक्त व्यक्ति ने आरटीए सचिव को फोन कर कहा कि पैसे मिल गए हैं और बस को छोड़ दे ,विजिलेंस विभाग की टीम इस पूरे मामले पर नजर रखे हुए थी , जैसे ही फ़ोन किया उसके तुरंत बाद टीम ने 50000 रुपये दलाल से बरामद कर लिए ओर से ही गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया ,

बाइट - आनद पण्डित , शिकायतकर्ता


फिलहाल विजिलेंस विभाग ने बस संचालक आनंद की शिकायत पर आरटीए सहायक जिले सिंह यादव व उसके जिले सिंह यादव व उसके सिंह यादव व उसके दलाल यशपाल सांगवान पर मामला दर्ज कर लिया है ,यशपाल सांगवान को हिरासत में रखा गया, है और आगे की जांच जारी है

बाइट - पूर्ण सिंह ,निरीक्षक , विजिलेंस


Conclusion:
Last Updated : Aug 15, 2019, 7:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.