जींद: गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर जींद में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. बुधवार को स्थानीय क्लब स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों और दूसरे कार्यक्रमों की रिहर्सल की गई. इस दौरान जिला उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया के साथ जिले के तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे.
जींद में तिरंगा फहराएंगे सीएम
जींद के गणतंत्र दिवस में इस बार खास बात यह है कि खुद सुबह के मुख्यमंत्री मनोहर लाल गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण करेंगे और मुख्यमंत्री को परेड सलामी देने के लिए पंजाब पुलिस की एक टुकड़ी के साथ हरियाणा पुलिस अकादमी से भी टुकड़ियां पहुंची हैं.
पहली बार डेयरडेविल्स शो होगा
गणतंत्र दिवस के अवसर पर जींद में पहली बार हरियाणा पुलिस के जवानों द्वारा डेयरडेविल्स शो किया जाएगा, जिसमें बुलेट मोटरसाइकिल पर पुलिस के जवान रोमांचक स्टंट करते दिखाई देंगे. इस रोमांचक कार्यक्रम की भी रिहर्सल बुधवार को की गई.
जिला उपायुक्त आदित्य दहिया ने सभी जींद वासियों को कार्यक्रम के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि इस बार जिनके लिए गणतंत्र दिवस खास होगा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मौजूदगी में हजारों बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे और खासतौर पर हरियाणा पुलिस के जवान डेयरडेविल शो परफॉर्म करेंगे.
ये भी पढ़ें- यमुनानगर आने वाले लोगों के स्वागत के लिए बनेंगे 4 द्वार, नगर निगम कर रहा तैयारी