जींद: प्रदेश में क्राइम के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला नरवाना से सामने आया है. बताया जा रहा है कि बीते दिनों नरवाना के डूमरखां गांव के पास सुखी ढाबा के मालिक ने अपने प्रेमिका के पति को शराब पिलाकर गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था. आरोपी ने मृतक के शव को ढाबे के पास जमीन में दबा दिया था.
मृतक सुरेश के परिजनों ने गुरुग्राम पुलिस को सुरेश के अचानक गायब होने की शिकायत दी थी. जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस सुरेश की तलाश में जुट गई थी. वहीं हाल ही में जींद सीआईए की टीम ने सुखी ढाबा के मालिक को एक अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर पूछताछ की. इस दौरान आरोपी ने सीआईए को अपने अपराध का राज उगल दिया.
नरवाना पुलिस के अधिकारी ने बताया कि मृतक सुरेश एक हत्या के एक मामले में जेल में बंद था. इस दौरान उसकी पत्नी डूमरखा गांव के ढाबा संचालक सुखबीर उर्फ सुखी के संपर्क में आई और उसके साथ अवैध संबंध बनाए. वहीं जेल से बाहर आने के बाद जब सुरेश को इस बात का पता लगा तो वो सुखी से मिलने के लिए नरवाना पटियाला हाईवे स्थित ढाबे पर जा पहुंचा. इस दौरान सुरेश ने शराब पीकर सुखी को धमकी दी थी. जिसके बाद सुखी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर सुरेश की गोली मारकर हत्या कर दी और शव को वहीं पाइप लाइन के खड्डे में दबा दिया.
बताया जा रहा है कि जींद के रधाना गांव निवासी सुरेश पिछले कुछ समय से गुरुग्राम में अपनी पत्नी और बेटे के साथ किराए के मकान में रह रहा था. यहां वो टैक्सी चलाने का काम करता था. अप्रैल माह में सुरेश संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक गायब हो गया था. इस दौरान आसपास तलाशने और पूछताछ करने पर उसका कोई सुराग नहीं लगा. जिसके बाद सुरेश के पिता राममेहर गुरुग्राम सेक्टर पांच थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ बंधक बनाने का मामला दर्ज कराया था.
गुरुग्राम के थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि डूमरखां कलां गांव निवासी ढाबा संचालक सुखी की निशान देही पर शव को बरामद कर लिया गया है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है. आरोपी से पूछताछ कर वारदात में शामिल अन्य लोगों का पता लगाया जा रहा है.