ETV Bharat / city

अवैध तरीके से बना था गोविंद धाम, प्रशासन ने चलाया पीला पंजा - Jcb machine

दो एकड़ में बने गोविंद धाम पर पीला पंजा चल गया और इसे तहस नहस कर दिया गया. प्रशासन का कहना है कि अवैध तरीके से इस भवन का निर्माण किया गया था.

गोविंद धाम पर चला पीला पंजा
author img

By

Published : Jul 13, 2019, 10:08 AM IST

जींद: जैजैवंती गांव के पास बने इस गोविंद धाम का निर्माण सरकार से सीएलयू लिए बगैर ही किया गया था. जिसके चलते जहां एक तरफ तो जमीन मालिक के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है, तो वहीं दूसरी तरफ गोविंद धाम पर पीला पंजा चलाकर आश्रम को तहस नहस कर दिया गया.

क्लिक कर देखें वीडियो

अवैध तरीके से हुआ था गोविंद धाम का निर्माण
दो एकड़ में बने इस धाम को जेसीबी मशीनों की सहायता से तीन घंटे में गिराया गया. इस धाम में हरियाणा के अलावा दिल्ली और दूसरे प्रदेशों से भी यहां लोग आते थे. अधिकारियों की माने तो जींद-रोहतक नेशनल हाइवे पर खेती योग्य जमीन पर अवैध तरीके से इस भवन का निर्माण किया गया था, इसके लिए प्रशासन द्वारा कई बार जमीन के मालिक को सीएलयू लेने के लिए नोटिस भी दिया जा चुका था .

हर महीने होता था प्रवचन
आपको बता दें कि हर महीने यहां गुरू रणदीप का प्रवचन होता था, लोग कहते है कि अगर किसी व्यक्ति पर किसी तरह का कोई संकट आता था तो गुरू रणदीप उनके संकट को काटने का काम करते थे. लेकिन किसे पता था कि संकट हरने वाला ये गोविंद धाम एक दिन खुद तहस नहस हो जाएगा.

जींद: जैजैवंती गांव के पास बने इस गोविंद धाम का निर्माण सरकार से सीएलयू लिए बगैर ही किया गया था. जिसके चलते जहां एक तरफ तो जमीन मालिक के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है, तो वहीं दूसरी तरफ गोविंद धाम पर पीला पंजा चलाकर आश्रम को तहस नहस कर दिया गया.

क्लिक कर देखें वीडियो

अवैध तरीके से हुआ था गोविंद धाम का निर्माण
दो एकड़ में बने इस धाम को जेसीबी मशीनों की सहायता से तीन घंटे में गिराया गया. इस धाम में हरियाणा के अलावा दिल्ली और दूसरे प्रदेशों से भी यहां लोग आते थे. अधिकारियों की माने तो जींद-रोहतक नेशनल हाइवे पर खेती योग्य जमीन पर अवैध तरीके से इस भवन का निर्माण किया गया था, इसके लिए प्रशासन द्वारा कई बार जमीन के मालिक को सीएलयू लेने के लिए नोटिस भी दिया जा चुका था .

हर महीने होता था प्रवचन
आपको बता दें कि हर महीने यहां गुरू रणदीप का प्रवचन होता था, लोग कहते है कि अगर किसी व्यक्ति पर किसी तरह का कोई संकट आता था तो गुरू रणदीप उनके संकट को काटने का काम करते थे. लेकिन किसे पता था कि संकट हरने वाला ये गोविंद धाम एक दिन खुद तहस नहस हो जाएगा.

Intro:संकट काटने वाला गोविंद धाम खुद संकट में ।

सीएलयू बगैर नैशनल हाइवे पर किया अवैध निर्माण, पुलिस ने डीटीपी की शिकायत  पर पीला पंजा चला


एंकर 

जींद - पिछले कई साल से लोगों का संकट काटने वाले गांव जैजैवंती के पास बना गोविंद धाम खुद संकट में आ गया है। क्योंकि गोविंदा धाम का निर्माण सरकार से सीएलयू लिए बगैर ही किया गया है। जिसके चलते जहां एक तरफ जमीन मालिक के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है तो वहीं अब गोविंद धाम पर डीटीपी का पीला पंजा चलाकर आश्रम को तहस नहस कर दिया गया ।

इस मामले में जिला योजनाकार द्वारा पुलिस को दी शिकायत में बताया गया है कि गांव जैजैवंती के पास जींद-रोहतक नैशनल हाइवे नम्बर 352 पर  जे जे वनती गांव के पास  गोविंद धाम बनाया हुआ है। जो कि बिना सीएलयू के यह अवैध निर्माण हैं। जबकि गोविंद धाम का निर्माण करने से पहले प्रशासन से सीएलयू लेनी चाहिए थी। लेकिन जिला योजनाकार की बिना किसी प्रमिशन के खेती की जमीन पर यह निर्माण किया गया है। डीटीपी की शिकायत पर पुलिस ने  मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ओर आज भारी पुलिस बल की मौजूदगी में गोविंद धाम पर पीला पंजा चलाया गया।


Body:खेती की जमीन पर बिल्डिंग बनाने के लिए सीएलयू लेने की आवश्यकता होती है। इसके लिए टैक्स जमा करवाना होता है। इस आश्रम को बिना सीएलयू लिये बनाया गया , जिसको लेकर जिला योजनाकार अधिकारी ने शिकायत दी थी , और मामला दर्ज होने के बाद आज पर कार्यवाही की गयी है ,

बाईट        शिव कुमार ,  तहसीलदार Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.