ETV Bharat / city

जींद: मुआवजा राशि से किसान संतुष्ट नहीं, रेल रोकने की चेतावनी दी - compensation amount

किसान नेता रमेश दलाल ने कहा कि सरकार ने जो संशोधित रेट की घोषणा की है. वो एक तरह से किसानों के मुंह पर तमाचा है.

मुआवजा राशी से किसान संतुष्ठ नहीं, रेल रोकने की चेतावनी दी
author img

By

Published : Jul 1, 2019, 10:54 PM IST

जींद: जुलाना में पिछले तीन महीने से धरने पर बैठे किसान के धैर्य अब खत्म होने लगा है. किसान आर या पार के मूड में है. किसान नेता रमेश दलाल ने कहा कि सरकार ने जो संशोधित रेट की घोषणा की है. वो एक तरह से किसानों के मुंह पर तमाचा है. उन्होंने कहा कि नाम मात्र का मुआवजा बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि मार्केट रेट मात्र दो लाख रुपये बढ़ी है जो हमें मंजूर नहीं है.

क्लिक कर देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- भिवानी: 3 सिर कटी लाश केस में पुलिस को बड़ी कामयाबी, दो सिर हुए बरामद

वहीं किसानों के रेल रोकने की चेतावनी दी है. जिसको देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है.

जींद: जुलाना में पिछले तीन महीने से धरने पर बैठे किसान के धैर्य अब खत्म होने लगा है. किसान आर या पार के मूड में है. किसान नेता रमेश दलाल ने कहा कि सरकार ने जो संशोधित रेट की घोषणा की है. वो एक तरह से किसानों के मुंह पर तमाचा है. उन्होंने कहा कि नाम मात्र का मुआवजा बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि मार्केट रेट मात्र दो लाख रुपये बढ़ी है जो हमें मंजूर नहीं है.

क्लिक कर देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- भिवानी: 3 सिर कटी लाश केस में पुलिस को बड़ी कामयाबी, दो सिर हुए बरामद

वहीं किसानों के रेल रोकने की चेतावनी दी है. जिसको देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है.

Intro:l

जुलाना में किसान आंदोलन के धरना स्थल पर पहुंचे किसान नेता रमेश दलाल

सरकार हमारी मांगे नही मान रही  हर हाल में रेल मार्ग रोका जाएगा।


 जींद के जुलाना में पिछले तीन महीने से धरने पर बैठे किसान के धैर्य अब खत्म होने लगा है किसान आर या पार के मूड में है , किसानो के कहना है हमे गुमराह किया जार रहा है पिछले महीने हमारी हरियाणा सरकार और भारत सरकार के मंत्री से बात हो चुकी है जिस पर कार्यवाही के लिए हरियाणा मुख्यमंत्री ने जींद के डीसी को कहा गया था कि जींद का नया मार्केट रेट तय कर किसानों का मुवावजा घोषित किया जाए ।लेकिन जींद के डीसी सरकार और किसानों को गुमराह कर रहे है ओर जो मुवावजा कानून है उसका पालन नही कर रहे ।


Body:रिवाइज मुवावजा रेट जो घोषित किया जा रहा है वह काफी कम है किसानों के साथ मजाक किया जा रहा है ।जुलाना के किसानों का मुवावजा राशि मे करीब 2 लाख तक कि ही मुश्किल से बढ़ोतरी होगी जो गलत है । जब सरकार ही कानून तोड़ रही है किसानों को कानून तोड़ने को मजबूर है तो हम भी कानून तोड़ अपना हक लेकर रहेंगे ।अभी दादरी के रेट क्या आते है उसका इंतजार है जींद के तो हमे बता दिए गए है दादरी के आते ही हम अपना अगला कदम उठाएंगे , रेल मार्ग हर हाल में रोक जाएगा ।पूरे प्रदेश के किसानों से बात कर केवल आधे घण्टे में ही रेल रोक दी जाएगी ।केवल सरकार की घोषणा का इंतजार था , हम  एक्टिव मोड में है

बाईट रमेश दलाल किसान नेता


जुलाना में किसानों द्वारा रेल रोकने की चेतावनी के चलते जुलाना में ओर धरणा स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात ।
 12 कम्पनी फोर्स की जुलाना में तैनात की गई है , धरना स्थल के चारो ओर पुलिस तैनात ओर बेरिकेटिंग कर दी गयी है ।
बाईट  - कप्तान  सिंह ,डीएसपी

Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.