चंडीगढ़: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर सरकार लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है. इसे लेकर देशभर में लॉकडाउन लागू है तो वहीं कुछ लोग अलग-अलग तरीके से जागरुकता फैला रहे हैं. जागरुकता फैलाने वाली जींद की दो बेटियों का वीडियो सीएम मनोहर लाल ने ट्वीट किया है.
सीएम मनोहर लाल का ट्वीट
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ट्वीट कर लिखा है कि डीएवी स्कूल जींद की दो बेटियों के इस उत्तम संदेश से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए. साथ में मनोहर लाल ने उनका वीडियो भी ट्वीट किया है, जिसमें दो लड़कियां कोरोना के खिलाफ जागरुकता सॉन्ग गा रही हैं.
-
डीएवी स्कूल, जींद की दोनों बेटियों के इस उत्तम संदेश से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए।#IndiaFightsCorona pic.twitter.com/APZ3lBN0p5
— Manohar Lal (@mlkhattar) April 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">डीएवी स्कूल, जींद की दोनों बेटियों के इस उत्तम संदेश से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए।#IndiaFightsCorona pic.twitter.com/APZ3lBN0p5
— Manohar Lal (@mlkhattar) April 28, 2020डीएवी स्कूल, जींद की दोनों बेटियों के इस उत्तम संदेश से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए।#IndiaFightsCorona pic.twitter.com/APZ3lBN0p5
— Manohar Lal (@mlkhattar) April 28, 2020
इस वीडियो में गाने के बोल कुछ इस प्रकार हैं, जिंदगी हंसकर बिताएंगे. इसके अलावा इस गाने के जरिए भारत की संस्कृति की समृद्धि और लोगों को योगा के प्रति जागरुक करनेे का संदेश दिया गया है. साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर जिस सोशल डिस्टेंसिंग की अपील की जा रही है उसे लेकर भी इस वीडियो में ये संदेश दिया गया है कि दूरियां चाहे कितनी भी हो एक दूजे का साथ देना है, किसी भी मुश्किल परिस्थिति से मिलकर लड़ना है.
बता दें कि हरियाणा समेत देशभर में कोरोना के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं, जिसे लेकर देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन है. इस दौरान पुलिस-प्रशासन लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहा है. आवश्यक सेवाओं के अलावा घरों से बाहर निकलने वाले लोगों के साथ पुलिस सख्ती से पेश आ रही है. इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से भी इसे लेकर तरह-तरह के जागरुकता अभियान चलाए जा रहे हैं. जिसके तहत लोगों को हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने और मास्क लगाकर बाहर निकलने की सलाह दी जा रही है. ऐसे में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो खुद से वीडियो बनाकर, गाना गाकर लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण के प्रति जागरुक कर रहे हैं.