ETV Bharat / city

सीएम ने सुरजेवाला की भैंस से तुलना की, कहा- 'ये खायेगा जींद, कैथल का और दूध देगा दिल्ली में' - pappu

सीएम ने कहा कि इनके नेता पप्पू का भी कमाल है, जींद उपचुनाव को लेकर आखिरी दिन तक नाम किसी और के चल रहे थे, टिकट दे दी रणदीप सुरजेवाला को जिसकी सिर्फ 800 वोटों से जमानत बची.

सीएम ने सुरजेवाला को कहा भैंस
author img

By

Published : Feb 10, 2019, 11:16 PM IST

जींद: उपचुनाव फतह करने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जींद पहुंचकर खुशी जाहिर करते हुए कार्यकर्ताओं की पीठ थपथपाई. वहीं इस दौरान सीएम ने रणदीप सुरजेवाला की तुलना भैंस से करते हुए बड़ा बयान दिया.


कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए सीएम ने रणदीप सुरजेवाला को भैंस की संज्ञा दे डाली. उन्होंने कहा कि रणदीप सुरजेवाला उस भैंस की तरह हैं जो खायेगा जींद और कैथल का और दूध देगा दिल्ली में. साथ ही सीएम ने राहुल गांधी को पप्पू तक कह डाला.


सीएम ने कहा कि इनके नेता पप्पू का भी कमाल है, जींद उपचुनाव को लेकर आखिरी दिन तक नाम किसी और के चल रहे थे, टिकट दे दी रणदीप सुरजेवाला को जिसकी सिर्फ 800 वोटों से जमानत बची.


सीएम ने जींद में बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक भी ली. मुख्यमंत्री रात्रि ठहराव भी जींद में ही करेंगे और 11 फरवरी को लोक निर्माण विश्राम गृह में करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे. सीएम अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान दो दर्जन से ज्यादा विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

undefined

जींद: उपचुनाव फतह करने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जींद पहुंचकर खुशी जाहिर करते हुए कार्यकर्ताओं की पीठ थपथपाई. वहीं इस दौरान सीएम ने रणदीप सुरजेवाला की तुलना भैंस से करते हुए बड़ा बयान दिया.


कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए सीएम ने रणदीप सुरजेवाला को भैंस की संज्ञा दे डाली. उन्होंने कहा कि रणदीप सुरजेवाला उस भैंस की तरह हैं जो खायेगा जींद और कैथल का और दूध देगा दिल्ली में. साथ ही सीएम ने राहुल गांधी को पप्पू तक कह डाला.


सीएम ने कहा कि इनके नेता पप्पू का भी कमाल है, जींद उपचुनाव को लेकर आखिरी दिन तक नाम किसी और के चल रहे थे, टिकट दे दी रणदीप सुरजेवाला को जिसकी सिर्फ 800 वोटों से जमानत बची.


सीएम ने जींद में बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक भी ली. मुख्यमंत्री रात्रि ठहराव भी जींद में ही करेंगे और 11 फरवरी को लोक निर्माण विश्राम गृह में करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे. सीएम अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान दो दर्जन से ज्यादा विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

undefined

न्यूज स्टोरी 
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रणदीप सुरजेवाला को दी भैंस की संज्ञा 
कहा रणदीप सुरजेवाला उस भैंस की तरह है जो खायेगा जींद और कैथल का और दूध देगा दिल्ली में   
साथ ही उनके नेता राहुल को कहा पप्पू 
जींद उपचुनाव फतह करने की ख़ुशी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज जींद में पार्टी कार्यकर्ताओं से हो रहे थे रूबरू
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा इनके नेता पप्पू का भी कमाल है जींद उपचुनाव को लेकर आखरी दिन तक नाम किसी और के चल रहे थे 
टिकट दे दी रणदीप सुरजेवाला को 
साथ ही कहा रणदीप सुरजेवाला उस भैंस की तरह है जो खायेगा जींद और कैथल का और दूध देगा दिल्ली में 

एंकर ....... 
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल आज 10 फरवरी को देर सायं जींद आए और बीजेपी कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक ली। जींद उप-चुनाव फतह करने पर मुख्यमंत्री ने खुशी जाहिर करते हुए कार्यकर्ताओं की पीठ थपथपाई। मुख्यमंत्री रात्रि ठहराव भी जींद में ही करेंगे और 11 फरवरी को लोक निर्माण विश्राम गृह में करोड़ों रूपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान दो दर्जन से ज्यादा विकास परियोजनाओं का उद्घाटन औरशिलान्यास करेंगे। 

वी.ओ. 1. ....... 
आज कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रणदीप सुरजेवाला को भैंस की संज्ञा दे डाली उन्होंने कहा की रणदीप सुरजेवाला उस भैंस की तरह है जो खायेगा जींद और कैथल का और दूध देगा दिल्ली में | साथ ही उनके नेता राहुल को पप्पू तक कह डाला | मनोहर लाल ने कहा इनके नेता पप्पू का भी कमाल है जींद उपचुनाव को लेकर आखरी दिन तक नाम किसी और के चल रहे थे टिकट दे दी रणदीप सुरजेवाला को जिसकी सिर्फ 800 वोटों से जमानत बची | 
बाईट ....... मनोहर लाल, मुख्यमंत्री, हरियाणा। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.