जींद: तीन कृषि कानूनों के विरोध में मंगलवार को जींद में बाइक रैली निकाली गई. खटकड़ गांव स्थित टोल प्लाजा से किसानों ने संयुक्त मोर्चा के बैनर तले शांतिपूर्वक बाइक ये रैली निकाली और अपना विरोध दर्ज करवाया.
ये रैली शुगर मिल, पटियाला चौक, पुरानी सब्जी मंडी, सफीदों गेट, एसडी स्कूल होते हुए रानी तालाब के बाबा अम्बेडकर चौक पर सम्पन्न हुई. इस दौरान सुरक्षा के दृष्टिगत भारी पुलिस बल भी तैनात रहा. इस बाइक रैली के माध्यम से किसानों ने केंद्र सरकार को ये संदेश दिया कि यदि समय रहते तीनों कृषि कानून रद्द नहीं किये गए तो आक्रोश बढ़ता ही जायेगा.
किसान नेताओं ने ये भी ऐलान किया कि एक फरवरी को दिल्ली में संसद तक पैदल मार्च करेंगे जिसमें हजारों किसान, महिलाएं व बच्चे भाग लेंगे. इसके बाद 6 फरवरी को उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के कार्यालय का घेराव भी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में हुई हिंसा के लिए किसान संगठन जिम्मेदार, इनके नेताओं पर होनी चाहिए कार्रवाई- बीजेपी