ETV Bharat / city

अभय चौटाला ने गेहूं खरीद व्यवस्था पर सरकार को घेरा, एक सप्ताह का दिया अल्टीमेटम

author img

By

Published : Apr 22, 2020, 7:49 PM IST

इनेलो नेता अभय चौटाला ने कहा कि जिस प्रकार प्रदेश सरकार ने धान में हुए घोटाले को दबा दिया. ठीक उसी प्रकार गेहूं खरीद में भी घोटाला करने का प्रयास किया जा रहा है.

abhay chautala comment on Wheat procurement system
अभय चौटाला, इनेलो नेता

जींद: इनेलो नेता और ऐलनाबाद से विधायक अभय चौटाला ने सोशल डिस्टेंसिंग का नियम टूटने के चलते अपने अनाज मंडियों के दौरे रद्द कर दिए हैं. चौटाला ने कहा कि सरकार को एक सप्ताह का समय दिया जाता है. यदि गेहूं खरीद की व्यवस्थाएं नहीं सुधारी तो किसानों के साथ मिलकर फैसला लेंगे.

बुधवार को जींद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए चौटाला ने सरकार को ये चेतावनी दी. इस मौके पर इनेलो के जिलाध्यक्ष रामफल कुंडू भी मौजूद रहे. अभय चौटाला ने कहा कि जिस प्रकार प्रदेश सरकार ने धान में हुए घोटाले को दबा दिया, ठीक उसी प्रकार गेहूं खरीद में भी घोटाला करने का प्रयास किया जा रहा है.

अभय चौटाला ने गेहूं खरीद व्यवस्था पर सरकार को घेरा

चौटाला ने कहा कि जिस प्रकार से मुख्यमंत्री मनोहर लाल गेहूं खरीद को लेकर बयान देते हैं, इससे लगता है कि उन्हें समझ नहीं है. यदि ऐसा नहीं होता तो किसानों के खाते ऐसे निजी बैंकों में नहीं खुलवाया जाता जिनकी शाखाएं गांवों में नहीं हैं. इसमें पूरी तरह से कमीशनखोरी का खेल है.

उन्होंने जेजेपी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जो सरकार में शामिल पार्टी चौधरी देवीलाल की नीतियों की बात करती है. वो वास्तव में चौधरी देवीलाल के नाखून के बराबर भी नहीं है. यदि देश में कहीं भी किसानों के साथ कोई ज्यादती हुई तो चौधरी देवीलाल लठ लेकर खड़े हो जाते थे. इसके विपरीत सरकार में शामिल पार्टी के नेता बयान देते हैं कि मजदूर राजस्थान से बुला लिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि जब भी विधानसभा का सत्र होगा, सरकार को घेरा जाएगा.

ये भी पढ़ें- मोबाइल फोन से पढ़ाई बनी बच्चों के लिए आफत, कमजोर हो रही आंखें

जींद: इनेलो नेता और ऐलनाबाद से विधायक अभय चौटाला ने सोशल डिस्टेंसिंग का नियम टूटने के चलते अपने अनाज मंडियों के दौरे रद्द कर दिए हैं. चौटाला ने कहा कि सरकार को एक सप्ताह का समय दिया जाता है. यदि गेहूं खरीद की व्यवस्थाएं नहीं सुधारी तो किसानों के साथ मिलकर फैसला लेंगे.

बुधवार को जींद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए चौटाला ने सरकार को ये चेतावनी दी. इस मौके पर इनेलो के जिलाध्यक्ष रामफल कुंडू भी मौजूद रहे. अभय चौटाला ने कहा कि जिस प्रकार प्रदेश सरकार ने धान में हुए घोटाले को दबा दिया, ठीक उसी प्रकार गेहूं खरीद में भी घोटाला करने का प्रयास किया जा रहा है.

अभय चौटाला ने गेहूं खरीद व्यवस्था पर सरकार को घेरा

चौटाला ने कहा कि जिस प्रकार से मुख्यमंत्री मनोहर लाल गेहूं खरीद को लेकर बयान देते हैं, इससे लगता है कि उन्हें समझ नहीं है. यदि ऐसा नहीं होता तो किसानों के खाते ऐसे निजी बैंकों में नहीं खुलवाया जाता जिनकी शाखाएं गांवों में नहीं हैं. इसमें पूरी तरह से कमीशनखोरी का खेल है.

उन्होंने जेजेपी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जो सरकार में शामिल पार्टी चौधरी देवीलाल की नीतियों की बात करती है. वो वास्तव में चौधरी देवीलाल के नाखून के बराबर भी नहीं है. यदि देश में कहीं भी किसानों के साथ कोई ज्यादती हुई तो चौधरी देवीलाल लठ लेकर खड़े हो जाते थे. इसके विपरीत सरकार में शामिल पार्टी के नेता बयान देते हैं कि मजदूर राजस्थान से बुला लिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि जब भी विधानसभा का सत्र होगा, सरकार को घेरा जाएगा.

ये भी पढ़ें- मोबाइल फोन से पढ़ाई बनी बच्चों के लिए आफत, कमजोर हो रही आंखें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.