हिसार: नारनौंद क्षेत्र में रविवार रात भारत गैस एजेंसी के सामने दो मोटरसाइकिल पर आए 5 युवकों ने एक युवक राहुल की 8 गोलीयां मारकर हत्या कर दी. जबकि राहुल के दोस्त राकेश ने भागकर अपनी जान बचाई. पुलिस मामले को मृतक सहित चार युवकों पर एक युवक के घर में घुसकर युवक, उसकी मां और बहन पर हमला करने की घटना से जोड़कर देख रही है.
पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया मुकदमा
पुलिस ने मृतक राहुल के पिता कृष्ण के बयान पर आईपीसी की धारा 302, 148, 149 व 25-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत जय भगवान उर्फ नानू व 4 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार घटना स्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाएगी. युवक के सिर व छाती में ज्यादातर गोलियां मारी गई हैं. जल्द ही मामले के आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.
जानें क्या था पूरा मामला
मृतक के पिता कृष्ण ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि राहुल खाना खाने के लिए जींद रोड पर एक होटल पर गया हुआ था. वहीं पर जय भगवान उर्फ नानू भी अपने साथियों सहित आया हुआ था. राहुल अपने दोस्त के साथ वहां से खाना खाने के बाद घर के लिए चला तो उनके पीछे से दो मोटरसाइकिल पर सवार पांच युवक भी आए. जिनमें एक मोटरसाइकिल पर तीन युवक सवार थे. उस मोटरसाइकिल पर एक युवक जय भगवान उर्फ नानू भी मौजूद था. जिसने राहुल पर गोली चला दी जो कि उसकी बाजू पर लगी. जिसके बाद मोटरसाइकिल चला रहे युवक राकेश का बेलेंस बिगड़ गया और वो नीचे गिर गया. मृतक के पिता ने बताया कि जय भगवान उर्फ नानू का उसके बेटे और तीन अन्य युवकों के साथ झगड़ा हुआ था. जिसकी रंजिश के तहत ही राहुल की हत्या की है.
ये भी पढ़ें: उन्नाव रेप केस : विधायक कुलदीप सिंह सेंगर दोषी करार, सजा पर फैसला 19 को