हिसार: हरियाणा के हिसार जिले में आपराधिक घटनाएं (crime in hisar) बढ़ती जा रही हैं. 3 दिन में हुई चार हत्याओं से कानून व्यवस्था सवालों के घेरे में है. ताजा मामला हिसार के डोभी गांव का है. जहां हमलावरों ने शुक्रवार को घर में घुसकर एक परिवार पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में युवक की मौके पर ही मौत हो (youth murder in hisar) गई. मृतक युवक का नाम सुनील बताया जा रहा है. हमले में मृतक के पिता रामकुमार बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है.
वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. सूचना मिलने के बाद थाना सदर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन करनी शुरू कर दी. पुलिस के मुताबिक अभी तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. एसएचओ मनदीप कुमार ने बताया कि मृतक सुनील की पत्नी मौके से फरार है. जिसकी तलाश जारी है. एक संदिग्ध युवक पर घटना में शामिल होने का शक भी जताया जा रहा है.
तीन दिन में 4 हत्या: हांसी शहर में तीन हत्याओं के बाद अब हिसार के डोभी गांव (Murder in Dobhi village Hisar) में हुई हत्या से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. लगातार हत्या जैसी वारदातों को अंजाम देने वाले हमलावरों में पुलिस का जरा सा भी खौफ नजर नहीं आ रहा है. एक के बाद एक तीन दिन में चार लोगों की हत्या से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
3 अगस्त को हिस्ट्रीशीटर की हत्या: हांसी के राजनगर में बुधवार सुबह बदमाशों ने विकास नाम के व्यक्ति को पीट-पीटकर (Youth murder case in hansi) मौत के घाट उतार दिया था. विकास पर पहले भी 21 मुकदमे दर्ज थे और हांसी पुलिस का वह हिस्ट्रीशीटर था. विकास लड़ाई झगड़े के एक मामले में जेल में बंद था और 10 दिन पहले ही पैरोल पर बाहर आया था. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिफ्तार किया है.
हांसी में सास-बहू का मर्डर: गुरुवार यानी चार अगस्त की सुबह चार बदमाशों ने एक वकील बंटी के घर में ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी. बंटी यादव ने भाग कर अपने आप को कमरे में बंद कर लिया लेकिन बदमाशों ने पत्नी सुप्रिया और मां गीता पर गोलियां दाग दी. इसके बाद बदमाश बंटी की घर में खड़ी पोलो गाड़ी भी ले गए. उनके जाने के बाद बंटी ने पड़ोस से किसी की गाड़ी मांगकर अपनी पत्नी और मां को हिसार के निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस मामले में आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
डेयरी संचालक पर चलाई गोलियां: हांसी शहर में शुक्रवार सुबह गाड़ी सवार पांच हथियारबंद बदमाशों ने एक डेयरी संचालक को गोलियां मार दी. आरोपियों द्वारा डेयरी संचालक के पैरों पर गोली मारी गई (Fired At dairy operator in Hansi) है. गंभीर हालत में डेयरी संचालक सरजीत को इलाज के लिए पहले हांसी के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां शुरूआती इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे हिसार रेफर कर दिया. इस मामले में भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.