हिसार: भारत बंद के आह्वान पर हिसार के पारिजात चौक पर कई संगठनों ने पीएम मोदी का पुतला फूंक कर रोष जताया. साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
बता दें कि हरियाणा के 108 ट्रेड यूनियनों ने भारत बंद का समर्थन किया है और बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने भी किसानों का समर्थन करते हुए भारत बंद का समर्थन किया है. व्यापार मंडल के अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने कहा कि भारत बंद ऐतिहासिक है. आज अनाज, मंडी, पेट्रोल पंप सभी बंद हैं. उन्होंने आगे कहा कि सरकार को जल्द से जल्द तीनों कृषि कानून वापस लेने चाहिए. अगर सरकार ने ऐसा नहीं किया तो किसानों का ये आंदोलन और भी बड़ा रूप ले सकता है.
बता दें कि केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसान डटे हुए हैं. किसान संगठनों ने एक बार फिर से सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि जब तक तीनों नए कृषि कानून वापस नहीं होंगे तब तक उनका आंदोलन खत्म नहीं होगा और आज किसानों की ओर से भारत बंद भी बुलाया गया है.