हिसार: जिले के गांव ढंढूर में पिछले कई दिनों से बढ़ी हुई नशाखोरी के विरोध में ग्रामीणों ने बुधवार को लघुसचिवालय पर जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद एसपी को ज्ञापन सौंपते हुए गांव में नशाखोरी को बंद करने और नशाखोरी को संरक्षण देने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की गई.
प्रदर्शन का नेतृत्व जयसिंह ढंढूर और सोनू ढंढूर ने संयुक्त रूप से किया. ग्रामीणों ने कहा कि गांव ढंढूर में पिछले काफी समय से युवा वर्ग में नशाखोरी की बाढ़ सी आ गई है. इसके चलते गांव के शांतिप्रिय जीवन यापन करने वाले मेहनतकश लोगों पर बिना बात हमला होने की आम बात हो गई है.
इससे आम लोगों की इज्जत और आबरू का खतरा बना हुआ है. यहां तक की शाम को दिहाड़ी कर लौटने वाले मजदूर और मेहनतकश लोगों के साथ नशा गिरोह खुलेआम छीनाझपटी करता है. उन्होंने एसपी से गुहार लगाई कि वे इस गैर कानूनी नशाखोरी पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाए और नशोखोरी को संरक्षण देने वाले आपराधिक तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.
ये भी पढ़ें- बुधवार को मिले रिकॉर्ड 1792 नए मरीज, 15 लोगों की हुई मौत