हिसार : यहां के धान्सू गांव में बाइक सवार तीन बदमाशों ने सेल्समैन से पिस्तौल के बल पर गल्ले में रखी 60 हजार रुपये की नकदी लूटकर फरार हो गए. लूट की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात बदमाशों के तलाश में जुट गई.
मिली जानकारी के अनुसार मिर्जापुर गांव में कोहली विंस के ठेके पर रात आठ बजे के आसपास तीन युवक बाइक पर सवार होकर आए थे. कोहली विंस ठेके पर आते ही एक बदमाश ने पिस्तौल निकाल कर सेल्समैन से गले में रखी सारी नकदी लूट ली और गांव मिर्जापुर की तरफ भाग गए. बताया जा रहा है कि तीनो बदमाशों ने अपने मुँह ढक रखे थे.
वहीं लूट की वारदात की सूचना मिलते ही डीएसपी जोगेंद्र शर्मा मौके पर पंहुचे और घटना स्थल का जायजा लिया. पुलिस ठेके पर लूट की वारदात करने वाले अज्ञात बदमाशों को पकड़ने में जुट गई है और अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट करने के मामले में केस दर्ज कर लिया है. जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.